विश्व कप 2023: पारी की शुरुआत में स्पिन के ख़िलाफ़ बहुत परेशान दिखते है बाबर आज़म- रमीज़ राजा
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2023/11/babar.jpg)
फोटो क्रेडिट: (X/@TheRealPCB)
वर्ल्ड कप 2023: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म वर्तमान टूर्नामेंट में अच्छी स्पिन गेंदबाज़ी के सामने संघर्ष करते नज़र आये हैं। इस प्रतियोगिता में अब तक सात पारी में से पांच में वह स्पिन के ख़िलाफ़ आउट हुए हैं। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और वर्तमान ब्रॉडकास्टर रमीज़ राज़ा ने अब बाबर की इस ‘कमजोरी’ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। राज़ा ने कहा कि बाबर अपनी पारी की शुरुआत में स्पिन के ख़िलाफ़ बहुत असहज महसूस कर रहे हैं। बाबर ने 30.85 की औसत से 216 रन बनाये हैं जिसमें उन्होंने तीन अर्धशतक लगाये हैं।
29 वर्षीय कप्तान बाबर ने इस विश्वकप में स्पिन के ख़िलाफ़ पाँच बार अपना विकेट गँवाया है जिसमें उनका विकेट कॉलिन एकरमैन, मेहदी हसन मिराज, नूर अहमद, तबरेज़ शम्सी और ऐडम ज़ैंपा ने लिया है। बीते मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ बाबर ने 9 रन बनाये। मैच में पाकिस्तान की स्थिति बहुत अच्छी थी जब बाबर ने मेहदी की गेंद को मैदान के बाहर भेजने की कोशिश में लांग ऑन पर महमूदुल्लाह को कैच थमाया।
स्पिन के खिलाफ स्वीप शॉट खेलें बाबर- राज़ा
स्टार स्पोर्ट्स से को दिये बयान में राज़ा ने कहा कि “अगर आपको बाबर की बैटिंग में कमी ढूँढनी है तो यह आपके सामने ही है कि वह अपनी पारी की शुरुआत में ही स्पिन के ख़िलाफ़ संघर्ष करते दिखते हैं। वह अपनी उस लय में नहीं नज़र आते हैं जैसे वो तेज गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ दिखते हैं। मुझे पता नहीं कि उनके फुटवर्क में दिक़्क़त है या उनके दिमाग़ में शॉट खेलने को लेकर असमंजस है या उनके पास ज़्यादा शॉट्स नहीं है क्योंकि वो स्वीप नहीं खेलते हैं। धीमी पिचों पर आपको स्वीप शॉट खेलना ही पड़ेगा।”
राज़ा ने आगे कहा कि “जब भी बाबर आक्रामक होते हैं, वो तुरंत आउट हो जाते हैं। अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ उन्होंने उन्होंने एक लंबा छक्का लगाया और उसके बाद वो ग़लत समय पर आउट हो गये। उनका आत्मविश्वास जितना बढ़ा था वो तुरंत गिर गया होगा।”
जिंदा हैं पाकिस्तान की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकटों से हराकर अपनी विश्वकप की संभावनाओं को जीवित रखा है। बांग्लादेश के 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने अब्दुल्ला शफ़ीक़ और फ़ख़र ज़मान के अर्धशतकों की बदौलत 17.3 ओवर शेष रहते हुए ही उसे हासिल कर लिया था। पाकिस्तान का अगला मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 4 नवंबर को चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में होगा।