February 10, 2025

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: प्रचंड फॉर्म में चल रहे रियान पराग, बना डाला नया विश्व रिकॉर्ड

1

2023 का सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट चल रहा है अगले टी-20 विश्व कप के लिहाज से ये टूर्नामेंट बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है। मौजूदा भारतीय टीम में कई खिलाड़ी 35 के करीब पहुंच चुके हैं और अब भारत की तीसरी लाइन तैयार करने पर मैनेजमेंट का ध्यान है। इस बार पूरे टूर्नामेंट में चर्चा का विषय रहे हैं रियान पराग, जिनकी सालों से आईपीएल में आलोचना होती आ रही है और लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद भी राजस्थान का मैनेजमेंट उन पर भरोसा जताता आया है।

हालांकि, इस बार लग रहा है कि वो सभी आलोचनाओं का जवाब देने उतरे हैं और किसी के रोके नहीं रुक रहे हैं। जब वो मोहाली में बंगाल के खिलाफ चार नंबर पर खेलने उतरे तो 31 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों की मदद से 50 रन बनाये साथ ही दो विकेट भी झटक लिए। ऐसा करते ही उन्होंने इतिहास रच दिया क्योंकि ये उनका लगातार सातवां अर्धशतक था और टी 20 में लगातार सात अर्धशतक लगाने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये। पराग ने सातवां अर्धशतक लगाते ही वीरेंद्र सहवाग, जाॅस बटलर, कामरान अकमल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इन सभी ने लगातार छह अर्धशतक मारे थे।

इस टूर्नामेंट में रियान की पारियां

  • वर्सेज बिहार – 61
  • वर्सेज सर्विसेज – 76*
  • वर्सेज सिक्किम – 53*
  • वर्सेज चंडीगढ़ – 76
  • वर्सेज हिमाचल – 72
  • वर्सेज केरल – 57*

इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में अब तक वो 11 विकेट भी ले चुके हैं और कुल 490 रन बना चुके हैं। रियान इस साल जुलाई-अगस्त में हुई देवधर ट्रॉफी (वनडे फॉर्मेट) में लीडिंग रन स्कोरर रहे थे। रियान ने देवधर ट्रॉफी 2023 में 88.50 के औसत और 136.68 के स्ट्राइक रेट से पांच मैच में 354 रन बनाए थे। इसमें उनके दो शतक भी शामिल थे। इन आंकड़ों के जरिए रियान ने निश्चित रूप से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है।

बंगाल के खिलाफ जब उन्होंने विनिंग रन बनाया तो एक गेस्चर (संकेत) भी बंगाल के डगआउट को दिखाकर किया जिसका अर्थ था कि ‘हम तुमसे उपर हैं’। हालांकि, उनके इस व्यवहार की सोशल मीडिया पर आलोचना भी हो रही है। कुछ लोगों का ये भी मानना है कि किसी लोकल कमेंटेटर ने असम के खिलाड़ियों को कुछ गलत कहा था जिसका जवाब रियान पराग ने दिया है।

1 thought on “सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: प्रचंड फॉर्म में चल रहे रियान पराग, बना डाला नया विश्व रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड