February 9, 2025

#HappyBirthdayViratKohli: दिग्गजों ने किस तरह दी किंग कोहली को जन्मदिन की बधाई?

1

दुनिया में बल्लेबाज़ी के किंग कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। दुनिया भर में अपनी बल्लेबाज़ी का लोहा मनवाने वाले कोहली ने अभी तक 514* इंटरनेशनल मैचों में 26209* रन बनाये हैं जिसमें 78* शतक और 143* अर्धशतक शामिल है। उनकी इस अद्वितीय कला के कारण उन्हें दुनिया भर में ” चेज़ मास्टर, किंग, रन मशीन, एग्रेशन किंग” जैसी कई उपाधियाँ मिली हैं।

आज उनके जन्मदिन को सोशल मीडिया पर उनके फ़ैन्स बहुत बढ़ चढ़कर सेलिब्रेट कर रहे हैं। भारत और दुनियाभर के तमाम प्रसिद्ध लोगों ने भी अपने अन्दाज़ में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी हैं। आइये देखते हैं कुछ चुनिंदा पोस्ट सोशल प्लेटफार्म X से

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ” असाधारण खिलाड़ी को उनका 35वाँ जन्मदिन मुबारक। विराट ने अपना कैरियर फ़िटनेस, जुनून और इनेंसिटी से बनाया है।मैं उन्हें भविष्य में और बेहतर करने की शुभकामनाएँ देता हूँ।”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने लिखा कि ” मैं बहुत खुश हूँ कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ कोहली आज अपने जन्मदिन पर भारत के लिए एक ऐतिहासिक मैच खेलने के लिया यहाँ कोलकाता में हैं। विराट को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएँ, मैं उनको और उनके परिवार को ख़ुशियाँ और ढेर सारी सफलता मिलने की कामना करती हूँ।”

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने भी उन्हें अपने अन्दाज़ में विश किया है। उन्होंने लिखा है कि ” शतक तो इनके रगों में हीमोग्लोबीन की तरह दौड़ता है। आँखों में सपने लिए एक युवा ने अपनी काम के प्रति ईमानदारी, जुनून, कड़ी मेहनत और लगन के दम पर इस खेल पर राज किया है। तमाम उतार चढ़ाव के बावजूद कोहली में रनों की भूख और खेल के प्रति लगाव कम नहीं हुआ कभी। उन्हें बहुत शुभकामनाएँ।”

बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने लिखा है कि ” दिल से से आपको जन्मदिन की बधाइयाँ कोहली। रिकॉर्ड्स बनाते हुए, उम्मीदों पर खरा उतरते हुए आपने अपनी बल्लेबाज़ी से भारतीय क्रिकेट महत्वपूर्ण योगदान देते देते हुए एक अमिट छाप छोड़ी है। एक सफल बल्लेबाज़, एक प्रेरक नेतृत्व, फ़िटनेस ट्रेंडसेटर, और आदर्श खेल भावना के खिलाड़ी के रूप में आपने इस खेल को पुनर्परिभाषित किया है। आप ऐसे ही रिकॉर्ड्स बनाते रहे, ख़ुशिया बाँटते रहे और आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करते रहें।”

फिरकी गेंदबाज़ चहल ने पोस्ट किया है कि ” हैप्पी बर्थडे विराट भैया, आप हमेशा बेहतर करे इसकी कामना।”

क्रिकेट के आइकॉन सचिन तेंदुलकर ने लिखा है कि ” विराट आप ऐसे ही अपने जुनून और प्रदर्शन से दिल जीतते रहें।आपको आपने वाले साल के लिए शुभकामनाएँ और हैप्पी बर्थडे।”

दिग्गज हरफ़नमौला युवराज सिंह ने एक भावुक पोस्ट लिखी है ” जब आप टीम में आये थे तो मौक़े और प्रदर्शन करनी कि चाहत देखकर हर किसी को लगा था की आप महान बनने के लिए ही बने हैं। आपने न सिर्फ़ अपने लिए एक मुक़ाम बनाया है बल्कि असंख्य लोगो को जीवन में बेहतर करने के लिए प्रेरणा दी है। आज जब आप एक और साल में पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहे है, नये बना रहे है तो हम देखते है आपने बहुत कुछ हासिल किया है। मुझे गर्व है कि मैं इस सफ़र का हिस्सा रहा हूँ और मैंने आपको हर दिन मज़बूती के साथ आगे बढ़ते देखा है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि आप अपने जुनून और लगन से भारतीय टीम को नई उचाइयों तक ले जाएँगे इस वर्ल्ड कप में और हमारे देश को पुनः गर्वित करेंगे।
हैप्पी बर्थडे किंग कोहली।”

उड़ीसा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने समुद्र के किनारे उनकी रेत से प्रतिमूर्ति बनाई और उन्हें अपनी कला से जन्मदिन की शुभकामना दी।

पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज़ वकार यूनिस ने भी X पर कोहली को शुभकामनाएँ दी, उन्होंने लिखा ” हैप्पी बर्थडे विराट, आप आगे भी बढ़िया करें इसकी कामना करता हूँ।”

1 thought on “#HappyBirthdayViratKohli: दिग्गजों ने किस तरह दी किंग कोहली को जन्मदिन की बधाई?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड