#HappyBirthdayViratKohli: दिग्गजों ने किस तरह दी किंग कोहली को जन्मदिन की बधाई?
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2023/11/kohli-3-1024x683.jpeg)
दुनिया में बल्लेबाज़ी के किंग कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। दुनिया भर में अपनी बल्लेबाज़ी का लोहा मनवाने वाले कोहली ने अभी तक 514* इंटरनेशनल मैचों में 26209* रन बनाये हैं जिसमें 78* शतक और 143* अर्धशतक शामिल है। उनकी इस अद्वितीय कला के कारण उन्हें दुनिया भर में ” चेज़ मास्टर, किंग, रन मशीन, एग्रेशन किंग” जैसी कई उपाधियाँ मिली हैं।
आज उनके जन्मदिन को सोशल मीडिया पर उनके फ़ैन्स बहुत बढ़ चढ़कर सेलिब्रेट कर रहे हैं। भारत और दुनियाभर के तमाम प्रसिद्ध लोगों ने भी अपने अन्दाज़ में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी हैं। आइये देखते हैं कुछ चुनिंदा पोस्ट सोशल प्लेटफार्म X से
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ” असाधारण खिलाड़ी को उनका 35वाँ जन्मदिन मुबारक। विराट ने अपना कैरियर फ़िटनेस, जुनून और इनेंसिटी से बनाया है।मैं उन्हें भविष्य में और बेहतर करने की शुभकामनाएँ देता हूँ।”
Happy 35th birthday to a phenomenal player. A man has built an extraordinary career with his fitness, passion and intensity. Wishing you the very best in the years ahead @imVkohli #HappyBirthdayViratKohli pic.twitter.com/m5u9KUMh1a
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) November 5, 2023
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने लिखा कि ” मैं बहुत खुश हूँ कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ कोहली आज अपने जन्मदिन पर भारत के लिए एक ऐतिहासिक मैच खेलने के लिया यहाँ कोलकाता में हैं। विराट को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएँ, मैं उनको और उनके परिवार को ख़ुशियाँ और ढेर सारी सफलता मिलने की कामना करती हूँ।”
Happy that the legendary Indian batsman Virat Kohli is there in Kolkata on his birthday to play a historic match for our country!!
A very happy birthday to Virat @imVkohli !!
Wish him and his family all happiness and success!! pic.twitter.com/Ko62u5TX8A— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 4, 2023
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने भी उन्हें अपने अन्दाज़ में विश किया है। उन्होंने लिखा है कि ” शतक तो इनके रगों में हीमोग्लोबीन की तरह दौड़ता है। आँखों में सपने लिए एक युवा ने अपनी काम के प्रति ईमानदारी, जुनून, कड़ी मेहनत और लगन के दम पर इस खेल पर राज किया है। तमाम उतार चढ़ाव के बावजूद कोहली में रनों की भूख और खेल के प्रति लगाव कम नहीं हुआ कभी। उन्हें बहुत शुभकामनाएँ।”
Century haemoglobin ki tarah inki ragon mein daudti hai. A young guy with dreams in his eyes, with his work-ethics ,passion,hardwork and talent has ruled the game . Ups and downs yes but what has remained constant is his intensity and hunger. Best wishes #HappyBirthdayViratKohli pic.twitter.com/Pd55yBAk0J
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 5, 2023
बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने लिखा है कि ” दिल से से आपको जन्मदिन की बधाइयाँ कोहली। रिकॉर्ड्स बनाते हुए, उम्मीदों पर खरा उतरते हुए आपने अपनी बल्लेबाज़ी से भारतीय क्रिकेट महत्वपूर्ण योगदान देते देते हुए एक अमिट छाप छोड़ी है। एक सफल बल्लेबाज़, एक प्रेरक नेतृत्व, फ़िटनेस ट्रेंडसेटर, और आदर्श खेल भावना के खिलाड़ी के रूप में आपने इस खेल को पुनर्परिभाषित किया है। आप ऐसे ही रिकॉर्ड्स बनाते रहे, ख़ुशिया बाँटते रहे और आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करते रहें।”
Extending heartfelt birthday wishes to the cricketing maestro, @imVkohli! Your monumental contributions to Indian cricket have left an indelible mark, surpassing records and expectations. As a distinguished batsman, an inspirational leader, a fitness trendsetter, and a paragon of… pic.twitter.com/rkaeufFO6Z
— Jay Shah (@JayShah) November 5, 2023
फिरकी गेंदबाज़ चहल ने पोस्ट किया है कि ” हैप्पी बर्थडे विराट भैया, आप हमेशा बेहतर करे इसकी कामना।”
Happy Birthday, Virat bhaiya 🫶
Wishing the best for you always 🙌 🇮🇳 pic.twitter.com/EITfGmzYqJ— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) November 5, 2023
क्रिकेट के आइकॉन सचिन तेंदुलकर ने लिखा है कि ” विराट आप ऐसे ही अपने जुनून और प्रदर्शन से दिल जीतते रहें।आपको आपने वाले साल के लिए शुभकामनाएँ और हैप्पी बर्थडे।”
Virat, may you keep winning hearts with your passion and performances. Wishing you a great year ahead and a very happy birthday. pic.twitter.com/d2sktHKPF1
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 5, 2023
दिग्गज हरफ़नमौला युवराज सिंह ने एक भावुक पोस्ट लिखी है ” जब आप टीम में आये थे तो मौक़े और प्रदर्शन करनी कि चाहत देखकर हर किसी को लगा था की आप महान बनने के लिए ही बने हैं। आपने न सिर्फ़ अपने लिए एक मुक़ाम बनाया है बल्कि असंख्य लोगो को जीवन में बेहतर करने के लिए प्रेरणा दी है। आज जब आप एक और साल में पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहे है, नये बना रहे है तो हम देखते है आपने बहुत कुछ हासिल किया है। मुझे गर्व है कि मैं इस सफ़र का हिस्सा रहा हूँ और मैंने आपको हर दिन मज़बूती के साथ आगे बढ़ते देखा है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि आप अपने जुनून और लगन से भारतीय टीम को नई उचाइयों तक ले जाएँगे इस वर्ल्ड कप में और हमारे देश को पुनः गर्वित करेंगे।
हैप्पी बर्थडे किंग कोहली।”
When you joined the team as a youngster who was eager for opportunities and hungry to perform, it was clear to everyone that you were destined for greatness. You’ve not only made a mark for yourself but have also inspired countless others to strive for excellence.
As you… pic.twitter.com/2FXP5GqH9q
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) November 5, 2023
उड़ीसा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने समुद्र के किनारे उनकी रेत से प्रतिमूर्ति बनाई और उन्हें अपनी कला से जन्मदिन की शुभकामना दी।
Happy birthday to the incredible cricket icon @imVkohli , a legend in every format of the game, my SandArt at Puri beach in Odisha. #HappyBirthdayViratKohli pic.twitter.com/hCYgsNnfio
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) November 5, 2023
पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज़ वकार यूनिस ने भी X पर कोहली को शुभकामनाएँ दी, उन्होंने लिखा ” हैप्पी बर्थडे विराट, आप आगे भी बढ़िया करें इसकी कामना करता हूँ।”
Many Happy Returns of the day @imVkohli Have a blessed one 🎂#HappyBirthdayKohli pic.twitter.com/VDDMeNFNch
— Waqar Younis (@waqyounis99) November 5, 2023
1 thought on “#HappyBirthdayViratKohli: दिग्गजों ने किस तरह दी किंग कोहली को जन्मदिन की बधाई?”