आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को किया निलंबित, इसके क्या मायने हैं?
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2023/11/GettyImages-1711414542-1024x683.webp)
आईसीसी ने बयान दिया कि, “एक सदस्य के रूप में श्रीलंका क्रिकेट गंभीर तरीके से अनियमितता कर रही है। ख़ास तौर से अपने काम को स्वतंत्र रूप से करने और यह सुनिश्चित करने कि उसमें सरकार का किसी भी रूप से हस्तक्षेप नहीं हो में वे सफल नहीं रहे हैं।”
बोर्ड पर लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर खराब कामकाज, भ्रष्टाचार और फंड्स का गलत तरीके से इस्तेमाल करने के आरोप लगे थे। आरोप लगने के बाद ही मंत्री रोशन रणसिंघे ने एक्शन लिया और पूरे बोर्ड को ही बर्खास्त कर दिया। मामले की जांच के लिए एक अंतरिम कमिटी बनाई गई है जिसका चेयरमैन अर्जुन रणतुंगा को बनाया गया है। यह दूसरा मौका है जब किसी फुल मेंबर टीम को आईसीसी द्वारा निलंबित किया गया है।
इससे पहले जुलाई 2019 में जिम्बाब्वे की टीम को भी निलंबित किया गया था। जिम्बाब्वे पर भी निलंबन सरकार के बोर्ड में दखल देने को लेकर ही किया गया था। हालांकि, बाद में उनके ऊपर से बैन हटा लिया गया।