February 10, 2025

ऑस्ट्रेलिया ने कसा न्यूजीलैंड पर शिकंजा, पहले टेस्ट में जीत की ओर अग्रसर कंगारू

0

फोटो क्रेडिट: X/@ICC

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुकाबले की तीसरी पारी शुरू हो चुकी है और फिलहाल मेहमान टीम मजबूत स्थिति में है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 383 रन बनाए थे और फिर न्यूजीलैंड को 179 के स्कोर पर ही समेट दिया। अब तक कंगारुओं के पास कुल 217 रनों की बढ़त हो चुकी है। पहले दो दिन के खेल में कुल 22 विकेट गिर चुके हैं।

कैमरून ग्रीन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया का बड़ा स्कोर

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में लगातार विकेट गंवाए थे, लेकिन कैमरून ग्रीन एक छोर संभालकर खड़े थे। पहले दिन उनका स्कोर 279/9 था और फिर उनकी पारी 383 पर समाप्त हुई। पहले दिन नाबाद 103 रन बनाने वाले ग्रीन 174 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किए।

ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने घातक शुरुआत करते हुए केवल 29 रनों पर ही न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। केन विलियमसन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। विलियमसन के अलावा रचिन रविंद्र भी अपना खाता नहीं खोल सके। ग्लेन फिलिप्स ने 70 गेंदों में 71 रनों की धुंआधार पारी खेली और विकेटों के पतझड़ को रोकने का प्रयास किया। तेज गेंदबाज हेनरी ने भी 34 गेंदों में 42 तेज और अहम रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए।

मैच में मेहमान टीम आगे

पहली पारी में 204 रनों की बढ़त मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को भी दूसरी पारी में दो शुरुआती झटके लग चुके हैं। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 13/2 का स्कोर बनाया है। हालांकि, इसके बावजूद उनकी स्थिति काफी मजबूत है। मैच में अभी तीन दिन का खेल बचा हुआ है तो परिणाम निकलना तय है। यहां से न्यूजीलैंड के लिए मैच में वापसी करना काफी कठिन होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड