February 11, 2025

IVPL: रेड कार्पेट दिल्ली ने राजस्थान लेजेंड्स को 27 रन से हराया, रिचर्ड लेवी ने जड़ा सीजन का दूसरा शतक

0

फोटो क्रेडिट: IVPL

IVPL 2024: इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL) का पहला सीजन आधे से ज्यादा पूरा हो चुका है। 13वें मुकाबले में रेड कार्पेट दिल्ली ने राजस्थान लेजेंड्स को 27 रन से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए रेड कार्पेट दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 247 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इस लीग में दिल्ली के बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने सीजन में अपना दूसरा शतक ठोका। वहीं श्रीलंका के पूर्व दिग्गज आसेला गुणारत्ने ने भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।

खराब शुरुआत के बाद रिचर्ड लेवी का तूफान

दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं थी और पहली गेंद पर ही श्रीसंत ने कप्तान हर्षेल गिब्स को क्लीन बोल्ड कर दिया था। यहां से बिपुल शर्मा (32 रन 19 गेंद) ने पारी को लेवी के साथ आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। फिर सीकुगे प्रसन्ना ने बिपुल का विकेट झटका और क्रीज पर आए गुणारत्ने। यहां से उनके और रिचर्ड लेवी के बीच हुई तीसरे विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी। इसकी बदौलत दिल्ली ने 247 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। रिचर्ड लेवी ने अपनी शतकीय पारी में 53 गेंदों का सामना किया और शानदार 116 रन बनाए। उनकी इस पारी में 10 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उनके अलावा गुणारत्ने ने 53 गेंदों पर नाबाद 85 रन बनाए और अपनी पारी में 6 चौके और उतने ही छक्के जड़े।

दिल्ली ने नहीं फिसलने दी जीत

जवाब में 248 रन का मुश्किल लक्ष्य चेज करने उतरी राजस्थान लेजेंड्स की शुरुआत धीमी रही। भेराराम और सीकुगे प्रसन्ना ने पहले 3 ओवर में 24 रन ही बनाए। चौथे ओवर की पहली गेंद पर टीम को पहला झटका कपिल राणा ने दिया और भेराराम को 4 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। फिर पांचवें ओवर की पहली गेंद पर एश्ले नर्स ने प्रसन्ना को भी 17 के स्कोर पर आउट कर दिया। एंजेलो परेरा ने आते ही तेज शुरुआत की और पहली 8 गेंद पर ही 27 रन ठोक दिए। इसकी बदौलत टीम ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 57 रन बनाए।

इसके बाद 9वें ओवर में एंजेलो परेरा 17 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए और विक्रांत ने राजस्थान को तीसरा झटका दिया। 10 ओवर के बाद राजस्थान लेजेंड्स का स्कोर था 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन। आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए टीम को चाहिए थे 149 रन जो कि काफी मुश्किल लग रहा था। राजेश बिश्नोई ने अर्धशतकीय पारी खेली और एक छोर संभाले रहे। लेकिन नियमित अंतराल पर टीम के विकेट गिरते गए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड