श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी में वापसी पर हुए फेल, तमिलनाडु ने की शानदार वापसी
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/03/Untitled-design-55.png)
फोटो क्रेडिट: श्रेयस अय्यर/इंस्टाग्राम
श्रेयस अय्यर ने तमाम विवादों के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी तो कर ली, लेकिन उनकी वापसी अच्छी नहीं रही। मुंबई में तमिलनाडु के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले की पहली पारी में श्रेयस अय्यर सस्ते स्कोर पर आउट हो गए। शुरुआती झटकों के बाद जब मुंबई को श्रेयस से अच्छी पारी की उम्मीद थी तब वह केवल तीन रन बनाकर आउट हो गए। संदीप वारियर ने श्रेयस को क्लीन बोल्ड करते पवेलियन का रास्ता दिखाया।
विवाद के बाद सेमीफाइनल खेलने आए थे श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच से ही भारतीय टीम से निकाले जाने के बाद रणजी क्वार्टर-फाइनल में नहीं खेलने का फैसला लिया था। श्रेयस ने बताया था कि वह मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलने के बाद श्रेयस ने सेमीफाइनल के लिए खुद को उपलब्ध बताया था। सेमीफाइनल में उनके आने के बाद मुंबई की टीम मजबूत हुई थी, लेकिन पहली पारी में उन्हें कुछ खास फायदा नहीं मिला।
तमिलनाडु की शानदार वापसी
सेमीफाइनल में केवल 146 के स्कोर पर सिमटने के बाद तमिलनाडु ने शानदार वापसी की है। दूसरे दिन लंच होने तक मुंबई के सात विकेट केवल 127 के स्कोर पर गिराने के बाद तमिलनाडु की टीम जरूर राहत महसूस कर रही होगी। तमिलनाडु के लिए पहली पारी में विजय शंकर (44) और वाशिंगटन सुंदर (43) ही केवल संघर्ष कर सके थे। हालांकि, गेंदबाजी में कप्तान साई किशोर की अगुवाई में उन्होंने वापसी जरूर कर ली है।
साई किशोर अब तक 21 ओवरों में 33 रन देकर पांच विकेट ले चुके हैं। वारियर के अलावा कुलदीप सेन ने भी एक विकेट अपने नाम किया है। खबर लिखे जाने तक फिलहाल मुंबई की टीम 19 रनों से पीछे है। मुंबई के लिए मुशीर खान ने 55 रन बनाकर अकेले संघर्ष किया, लेकिन वह भी साई किशोर का शिकार बने।