IPL 2024: SRH ने किया नए कप्तान के नाम का खुलासा, दिग्गज को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/03/SRH-1024x682.webp)
फोटो क्रेडिट: IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नया सीजन शुरू होने में चंद सप्ताह बचे हैं और इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। SRH ने नए सीजन के लिए पैट कमिंस को अपना कप्तान नियुक्त किया है। हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स में कमिंस के कप्तान बनने की उम्मीद जताई गई थी, लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने इस खबर को सच साबित कर दिया है। कमिंस ने कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।
पैट कमिंस को सौंपी SRH ने बड़ी जिम्मेदारी
कमिंस को SRH ने नए सीजन से पहले बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है क्योंकि नीलामी में भी टीम ने उनके ऊपर 20.5 करोड़ रूपये की बड़ी बोली लगाई थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम में कमिंस और डेनिएल वेटोरी साथ में काम करते हैं। वेटोरी ही SRH के हेडकोच भी हैं तो कमिंस को कप्तान बनाए जाने के पीछे यह वजह भी हो सकती है। पिछले साल ही ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस की कप्तानी में वनडे विश्व कप भारत में ही जीता था।
मार्करम को नहीं मिला SA20 की सफलता का ईनाम
पिछले सीजन फ्रेंचाइजी ने ऐडन मार्करम को कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन IPL में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। मार्करम की कप्तानी में SRH पिछले सीजन आखिरी पायदान पर रही थी। इसके बाद से ही कप्तान बदले जाने की सुगबुगाहट होने लगी थी। हालांकि, SA20 लीग में मार्करम की कप्तानी में सनराइजर्स ईस्टर्न केप का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। टीम ने इस सीजन खिताब जीतने में भी सफलता हासिल की है।
SA20 लीग में खेलने वाली टीम भी SRH फ्रेंचाइजी की ही है और ऐसे में मार्करम का कप्तानी का दावा थोड़ा मजबूत होता दिखा था। हालांकि, IPL में उनका कप्तान के तौर पर पिछला प्रदर्शन SA20 लीग की सफलता पर भारी पड़ गया। खिलाड़ी के रूप में भी प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह अब खतरे में दिख रही है।