February 9, 2025

भारत बनाम इंग्लैंड: पांचवें टेस्ट में अब तक बने चुके हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स

0

फोटो क्रेडिट: X/@BCCI

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवे और अंतिम टेस्ट मैच में रिकार्ड्स की झड़ी लग रही है। भारत ने मैच में 255 रनों की बढ़त पहली पारी में ही ले ली है। इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में महज़ 218 रनों पर ढेर हो गई थी। भारत ने अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम पर भारी दबाव डाल दिया है। आइए एक नजर डालते हैं इन सभी रिकॉर्ड्स पर।

भारत बनाम इंग्लैंड: पांचवें टेस्ट में बने रिकॉर्ड्स

भारत की तरफ़ से रविचंद्रन अश्विन अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं तो वहीं इंग्लैड की तरफ़ से जॉनी बेयरस्टो का भी ये 100वां मैच है। 100 टेस्ट खेलने वाले अश्विन भारत की तरफ़ से 14वें तो वहीं जॉनी इंग्लैड के 17वें क्रिकेटर बने हैं।

यशस्वी जायसवाल ने महज 9 मैचों में 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रेडमैन ने महज़ 7 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी। इसके साथ ही यशस्वी (712*) ने एक द्विपक्षीय सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (692, विरुद्ध आस्ट्रेलिया, 2014-2015) को पीछे छोड़ दिया है। उनसे ज़्यादा रन अब सिर्फ़ सुनील गावस्कर (774 विरुद्ध वेस्ट इंडीज़, 1971 और 734 विरुद्ध वेस्ट इंडीज़ 1978) के हैं ।

भारत के चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने भारत की तरफ़ से अपने 12वें मैच में ही 50 विकेट लेने का कारनामा अंजाम दिया है। बुमराह ने ये मंज़िल 11 मैचों में हासिल कर ली थी। हालांकि गेंदों के मामले में कुलदीप सबसे आगे हैं। उनके 50 विकेट महज़ 1871 गेंद में आए हैं।

इंग्लैड के विरुद्ध यह पहली बार है जब भारत के पहले पांच बल्लेबाज़ों ने 50 या उससे ज़्यादा रन बनाए हैं। जहां रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक बनाए तो वहीं जायसवाल, सरफ़राज़ और देवदत्त ने अर्धशतक।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 251 दिनों के बाद पहली गेंद फेंकी और उस पर भारतीय शतकवीर कप्तान रोहित को बोल्ड कर दिया।

2021 के बाद से टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज़्यादा शतक रोहित (6) ने बनाए हैं। उसके बाद शुभमन गिल (4), रविंद्र जडेजा (3), जायसवाल (3), ऋषभ पंत (3) और केएल राहुल (3) हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड