बीसीसीआई इंसेंटिव स्कीम: कमाई में अश्विन ने किया टॉप, 5 टेस्ट नहीं खेलने के बावजूद कोहली तीसरे नंबर पर
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/03/GIM_yCsbUAA1rhC-1024x683.jpeg)
फोटो क्रेडिट: X/@BCCI
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बीसीसीआई इंसेंटिव स्कीम की घोषणा की है। इसमें वे सीजन 2022- 23 और 2023-24 में खेले उन खिलाड़ियों के मौजूदा मैचफीस (15 लाख रुपये) में 45 लाख रुपये अतिरिक्त जोड़ेंगे जो हर सीजन में कम से कम सात टेस्ट मैच खेलें हों। जिन्होंने कम से कम 5 टेस्ट खेले होंगे उन्हें 30 लाख रुपये अतिरिक्त प्रति मैच के हिसाब से मिलेंगे। इसका मतलब है कि एक टेस्ट खिलाड़ी जो एक सीजन में लगभग 10 टेस्ट मैच में हिस्सा लेता है, उसे 4.50 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई होगी।
आइए जानते हैं की इस स्कीम के अंतर्गत अनुमानित कमाई करने वाले टॉप पांच खिलाड़ी कौन होंगे।
रविचंद्रन अश्विन की बीसीसीआई इंसेंटिव स्कीम से कमाई
अश्विन 2022-23 में 6 मैच खेले जहां उनकी कमाई 2.70 करोड़ हुई और 2023-24 आठ मैच खेल जिसे उनकी कमाई 3.6 करोड़ होगी, इस स्कीम से अश्विन की कुल कमाई देखें तो 6 करोड़ 30 लाख होती है।
रोहित शर्मा
इस लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं उन्होंने 2022-23 में उन्होंने 4 टेस्ट खेला जहां उनकी कमाई 1.20 करोड़ हुई सीजन 2023-24 में 10 मैच खेले जिनसे उनकी 4.50 करोड़ मिलेगा, इस स्कीम से कप्तान की अनुमानित कमाई 5.70 करोड़ होगी।
शुभमन गिल
शुभमन गिल 2022-23 में 4 मैच खेले लेकिन भारत ने इस सीजन मात्र सात मैच खेले थे इसलिए गिल 50% वाले स्लैब के हकदार हैं उन्हें 1.20 लाख मिलेगा, सीजन 2023-24 में गिल ने 10 मैच खेले जिनसे उनकी 4.50 करोड़ मिलेगा, इस स्कीम से गिल की अनुमानित कमाई 5.70 करोड़ होगी।
विराट कोहली की बीसीसीआई इंसेंटिव स्कीम से कमाई
विराट कोहली 2022-23 में 7 टेस्ट खेले जिनसे उनकी कमाई 3 करोड़ 15 लाख हुई और 2023-24 में उन्होंने 5 टेस्ट खेला जहां उनकी कमाई 1.5 करोड़ की हुई, कुल 4 करोड़ 65 लाख इस स्कीम के अंतर्गत विराट कोहली को मिलेगा।
रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा सीजन 2022-23 में 5 मैच खेले जहां उनकी कमाई 1.5 करोड़ में वही सीजन 2023-24 में 7 मैच खेले जहां उनकी कमाई 3 करोड़ 15 लाख हुई, इस स्कीम से रविंद्र जडेजा को 4 करोड़ 65 लाख मिलने की संभावना है।
मोहम्मद सिराज
इस लिस्ट में रविंद्र जडेजा के साथ मोहम्मद सिराज भी पांचवा स्थान पर हैं सीजन 2022 में 5 मैच खेल कर जहां उनकी कमाई डेढ़ करोड़ हुई थी वही सीजन 2023 24 में 7 मैच खेल कर उनकी कमाई तीन करोड़ 15 लाख भी इस स्कीम से रविंद्र जडेजा की तरह उन्हें भी 4.65 करोड़ मिलने की संभावना है।
बीसीसीआई की इस स्कीम की तारीफ चारों तरफ हो रही है निश्चित ही इस स्कीम से टेस्ट क्रिकेट को और मजबूती मिलेगी।