February 10, 2025

श्रेयस अय्यर को BCCI कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद भी मिलेगा करोड़ों का ईनाम

0

फोटो क्रेडिट: श्रेयस अय्यर/इंस्टाग्राम

एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद भी होने वाली है श्रेयस अय्यर की तगड़ी कमाई। भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में हुए अंतिम टेस्ट के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेटरी ने टेस्ट क्रिकेटरों को इंसेंटिव देने का फैसला किया। इस फैसले के अंतर्गत सीजन में हुए कुल टेस्ट का 50% खेलने पर 30 लाख का अतिरिक्त इंसेंटिव मिलना है तो वहीं 75% या उससे अधिक खेलने पर 45 लाख रुपए प्रति मैच इंसेंटिव मिलेगा। इस घोषणा के अन्तर्गत सीजन 2022-23 से खेल रहे खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा।

श्रेयस अय्यर करेंगे मोटी कमाई

2022-23 सीजन की शुरुआत भारत ने इंग्लेंड में हुए एकमात्र टेस्ट से की थी जिसमें श्रेयस अय्यर भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। इंग्लैंड के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश गई जहां दोनों मैचों में श्रेयस को प्लेइंग-11 में जगह मिली थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से भारत ने इस सीजन का अंत किया जहां श्रेयस अय्यर तीन मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल रहे थे। सात मैचों के सीजन में श्रेयस 6 मैच खेलने में कामयाब हुए जिनसे उनकी कमाई 2.7 करोड़ हुई।

सीजन 2023-24 में इंजरी श्रेयस की दुश्मन बनी। पहले इंजरी के कारण वह भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे सीरीज के स्क्वाड से बाहर हुए दूसरी तरफ रणजी भी नहीं खेल सके। जिस पर एनसीए ने बाद में कहा की श्रेयस चोटिल नहीं थे। यह एक बड़ा कारण बना उनके एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने का अगर श्रेयस चोटिल नहीं होते तो उन्हें दो और मैच मिलता जिससे बीसीसीआई के द्वारा बनाए गए मिनिमम स्लैब में वह आते।

द्रविड़ ने दी अय्यर को सलाह

अय्यर के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने श्रेयस और ईशान किशन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि श्रेयस और किशन को घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं पर दबाव बनाना चाहिए कि उन्हें टीम में वापस लिया जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड