रविचंद्रन अश्विन ने राजकोट टेस्ट को याद करते हुए उसकी कहानी सबके साथ शेयर की है। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की और कहा कि वह उनके लिए ‘जान भी दे सकते हैं’
मामला
राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद अश्विन रात में चेन्नई चले गए थे। दरअसल उनकी मां की तबीयत बिगड़ गई थी और वह अस्पताल में भर्ती थीं। हालांकि, अश्विन चौथे दिन वापस टीम के साथ जुड़े थे।
एक्शन
अश्विन ने बताया, “मैं समझ नहीं पा रहा था कि टीम को इस हाल में छोड़कर कैसा जाउं। मैं कोई फैसला लेने की स्थिति में नहीं था। इसी बीच रोहित मेरे पास आए और उन्होंने मुझे तुरंत निकलने के लिए कहा।”
देखभाल
अश्विन के मुताबिक, “रोहित ने दो ही फिजियो होने के बावजूद एक को मेरे साथ भेजा ताकि मैं अकेला ना महसूस करूं। लगातार वो फिजियो को फोन करके मेरे बारे में पता कर रहे थे। रोहित का यह व्यवहार मुझे बहुत पसंद आया।”
प्रतिक्रिया
अश्विन ने कहा, “आज की स्वार्थी दुनिया में ऐसा व्यक्ति मिलना बहुत मुश्किल है जो दूसरों के बारे में इतना सोचता है। रोहित एक शानदार लीडर हैं और मैं उनके लिए जान भी दे सकता हूं।”