राजौरी में आतंकियों के सेना कैंप पर हमले में भारतीय जवान घायल, मुठभेड़ जारी
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/07/90885639-1-1024x576.jpg)
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के गुंधा इलाके में भारतीय सेना के कैंप पर आतंकियों ने हमला किया है। जानकारी के मुताबिक राजौरी में यह हमला सुबह चार बजे के करीब हुआ, लेकिन भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब देते हुए आतंकियों को घेर लिया। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और भारतीय सेना ने एक बड़े हमले को नाकाम कर दिया है। हालांकि, इस हमले में भारतीय सेना के एक जवान के घायल होने की बात कही जा रही है। सेना ने इलाके को पूरी तरह घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक सुबह चार बजे के करीब आतंकियों के एक समूह ने गुंधा गांव में गोलीबारी शुरू की थी और यह लगभग एक घंटे तक जारी रही। इसका जवाब जब भारतीय सेना ने मजबूत तरीके से दिया तो हमलावर भाग निकले। इसके बाद से ही सेना ने बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू कर दिया है और आतंकियों की खोज कर रही है।
इससे पहले डोडा में शुक्रवार को एक स्कूल में बनाए गए अस्थायी आर्मी कैंप पर भी आतंकियों ने हमला किया था। कैंप पर भारी गोलीबारी करने के साथ ही आतंकियों ने ग्रेनेड से भी हमले किए थे। इसी इलाके में पिछले हफ्ते चार सैनिक शहीद हुए थे जिसमें एक कैप्टन भी शामिल थे। आर्मी ने आतंकियों को सबक सिखाने के लिए सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है और साथ ही स्पेशल फोर्स को भी बुला लिया है।
पिछले कुछ महीनों में लगातार देखा जा रहा है कि अब आतंकी जम्मू के इलाके में भी दहशत फैला रहे हैं। पहले आतंकी घटनाएं कश्मीर में ही अधिकतर होती थीं, लेकिन अब योजनाबद्ध तरीके से लगातार जम्मू में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। भारतीय सेना भी इस बात को समझती है कि अब ऐसा काम करके आतंकी अपने खौफ को और बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इसीलिए सेना उनका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।