पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने इस प्रदेश के राज्य प्रभारी
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/07/GSYMg-UX0AEAcAE-1024x576.jpeg)
फोटो क्रेडिट: (X/@HarishD_BJP)
बस्ती लोकसभा सीट से लगातार दो बार सांसद रह चुके हरीश द्विवेदी को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। हरीश द्विवेदी को असम का नया राज्य प्रभारी बनाया गया है। गौरतलब है कि हरीश को लगातार तीसरी बार लोकसभा टिकट मिला था, लेकिन वह जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गए थे। हालांकि, BJP में उनका महत्व अब भी है इसका सबूत उनकी यह नई जिम्मेदारी है।
इससे पहले 2021 में हरीश को बिहार का प्रभारी बनाया गया था। वहां इस बार बदलाव किया गया है और हरीश को असम भेजा गया है। असम में 2026 में विधानसभा चुनाव होना है और उसे देखते हुए हरीश को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह काफी बड़ी है। हरीश ने लगातार दो बार सांसद रहते हुए पार्टी और सरकार में कई अहम संगठनों में काम किया था।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार में JNU को मिले 3,030 करोड़ रूपये, डेढ़ गुना बढ़ी फंडिंग
बिहार में अब डॉ दिलीप जायसवाल को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। दिलीप विधान परिषद के सदस्य हैं। राजस्थान में सांसद मदन राठौड़ को प्रदेश अध्यक्ष का पद सौंपा गया है। सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है तो वहीं विजया रहाटकर को वहां का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। लक्ष्यदीप के प्रभारी अरविंद मेनन का तमिलनाडु के प्रभारी की भी भूमिका निभानी है।
वहां उन्हें सुधाकर रेड्डी के रूप में एक सह-प्रभारी भी दिया गया है। त्रिपुरा में राजदीप रॉय को प्रभारी बनाया गया है। पार्टी ने अपने आधिकारिक पत्र में यह साफ किया है कि प्रभारी, सह-प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जिन्हें जिम्मेदारी दी गई है उन्हें तत्काल प्रभाव से अपना कार्य शुरू करना होगा।
यह भी पढ़ें: राजौरी में आतंकियों के सेना कैंप पर हमले में भारतीय जवान घायल, मुठभेड़ जारी