February 10, 2025

India vs Sri Lanka 1st T20I: कब और कहां देखे सकते हैं मैच?

0

फोटो क्रेडिट: (X/@mufaddal_vohra)

India vs Sri Lanka Live Streaming: भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई, शनिवार से शुरू हो रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच इसी दिन खेला जाएगा और इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट का एक नया अध्याय शुरू होगा। गौतम गंभीर का भारतीय कोच के रूप में यह पहला मैच होने वाला है। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भी भारतीय टीम सफल आगाज करने की कोशिश करेगी। गंभीर के आते ही सूर्यकुमार को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

भारत के घरेलू मैचों का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल करता आ रहा है। हालांकि, दर्शक यह जानने की कोशिश कर रहे होंगे कि श्रीलंका दौरे पर मैच लाइव कहां दिखाया जाएगा। इसका जवाब लेकर हम आपके पास आए हैं और आपको बताएंगे कि इस मैच को टीवी पर कहां देखा जा सकता है। इसके साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी भी आपको दी जाएगी।

India Vs Sri Lanka, 1st T20I कितने बजे से होगा शुरू?

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला पहला टी20 मैच पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच 27 जुलाई को शाम 7 बजे से शुरू होना है।

टीवी पर कहां लाइव देख सकते हैं मैच?

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी पर भारत बनाम श्रीलंका मैच का लाइव ब्राडकास्ट करने वाली है। यदि आप हिंदी कॉमेंट्री के साथ मैच का लुत्फ लेना चाहते हैं तो आपको सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 चैनल लगाना होगा। यह चैनल एसडी और एचडी दोनों क्वालिटी में उपलब्ध है। सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 पर तमिल या तेलुगू कॉमेंट्री के साथ मैच देखा जा सकता है। सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 पर इंग्लिश कॉमेंट्री मौजूद होगी।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

यदि आप मोबाइल या लैपटॉप पर भारत बनाम श्रीलंका मैच को लाइव स्ट्रीम करना चाहते हैं तो आपको सोनीलिव ऐप या उनकी वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड