Paris Olympic: 28 जुलाई को इन 7 खेलों में उतरेंगे भारतीय एथलीट्स, जानें पूरा शेड्यूल
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/07/Untitled-design-65-1200x675.png)
Paris 2024 India’s Schedule Day 2
Paris 2024 India’s Schedule Day 2: पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन भी भारतीय एथलीट्स सात खेलों में उतरते दिखेंगे। इनमें शूटिंग एक ऐसा इवेंट होगा जिसमें आज भी भारत के पास मेडल जीतने का मौका होगा। भारत के पास पहले दिन भी शूटिंग में मेडल जीतने का मौका था, लेकिन उन्होंने उसे गंवा दिया था। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के महिला इवेंट के फाइनल में जगह बनाई है। आज वह गोल्ड पर निशाना लगाने की कोशिश करेंगी।
पहला दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा था। दूसरे दिन 14 साल की धिनिधी देसिघूं भी एक्शन में दिखेंगी। देसिघूं पेरिस ओलंपिक में भारत की सबसे युवा एथलीट हैं। इसके अलावा स्टार महिला मुक्केबाज निखत जरीन भी अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। टेबल टेनिस के भारतीय दिग्गज शरत कमल भी अपना पहला मैच खेलते हुए दिखेंगे। बैडमिंटन में लगातार तीसरा ओलंपिक मेडल तलाश रही पीवी सिंधु भी एक्शन में होंगी।
Paris 2024 India’s Schedule Day 2: शूटिंग
10 मीटर एयर राइफल्स विमेंस क्वालीफिकेशन- एलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल 12:45 PM
10 मीटर एयर राइफल मेंस क्वालीफिकेशन- अर्जुन बबूता और संदीप सिंह 2:45 PM
10 मीटर एयर पिस्टल विमेंस फाइनल- मनु भाकर 3:30 PM
बैडमिंटन
विमेंस सिंगल्स ग्रुप स्टेज- पीवी सिंधु बनाम फातिमा नबाहा (मालदीव) लगभग 12:50 PM
मेंस सिंगल्स ग्रुप स्टेज- एचएस प्रणोय बनाम फैबिएन रॉथ (जर्मनी) 8 PM
यह भी पढ़ें: मनु भाकर ने बनाई Paris Olympics 2024 के 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में जगह
रोइंग
मेंस सिंगल्स स्कल रेपचेज- बलराज पंवर 1:06 PM
टेबल टेनिस
विमेंस सिंगल्स राउंड ऑफ 64- श्रीजा अकुला बनाम क्रिस्टिना कालबर्ग (स्वीडन) 2:15 PM
मेंस सिंगल्स राउंड ऑफ 64- शरत कमल बनाम डेनी कोजुल (स्लोवेनिया) 3 PM
विमेंस सिंगल्स राउंड ऑफ 64- मनिका बत्रा बनाम एना हर्सी (ग्रेट ब्रिटेन) 4:30 PM
स्वीमिंग
मेंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट- श्रीहरि नटराज 3:13 PM
विमेंस 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट- धिनिधी देसिंघू 3:30 PM
बॉक्सिंग
विमेंस 50 किग्रा राउंड ऑफ 32- निखत जरीन बनाम मैकी क्लोट्जर (जर्मनी) 3:30 PM
आर्चरी
विमेंस टीम क्वार्टर फाइनल- अंकिता भकत, भजन कौर और दीपिका कुमारी 5:45 PM