February 10, 2025

दिल्ली: कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, डूबने से हुई 3 छात्रों की मौत

0

राजेंद्र नगर में कोचिंग के बेसमेंट में डूबे 3 छात्र (फोटो क्रेडिट: X/@ANI)

दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक सिविल सेवा की तैयारी कराने वाली कोचिंग सेंटर में दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल बीते शनिवार की शाम को हुई तेज बारिश के बाद कोचिंग के बेसमेंट में पानी भर गया जिसमें डूबकर तीन छात्रों की मौत हो गई। NDRF और पुलिस की टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए अन्य लोगों को बचाया है। ऐसा बताया जा रहा है कि अचानक बेसमेंट में पानी भरने लगा और तीन लोग इसमें फंस गए थे।

डीसीपी सेंट्रल अतुल गर्ग ने बताया,

शाम को 7 बजे हमें सूचना मिली थी कि राजेंद्र नगर के एक UPSC कोचिंग सेंटर में पानी भर गया है और कुछ लोगों के फंसे होने की उम्मीद है। शाम को हुई भारी बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया था। ऐसा प्रतीत होता है कि बेसमेंट काफी तेजी से भरा और कुछ लोग इसमें फंस गए।

राजेंद्र नगर की घटना की होगी मजिस्ट्रेट जांच

इस घटना के बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा,

दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है। ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा…

दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से जब कोचिंग सेंटर का पानी खींचा गया तब तीन छात्रों की लाश मिल पाई। अंधेरा होने के कारण भी राहत और बचाव कार्य में थोड़ी मुश्किल देखने को मिल रही थी।

इस एक घटना ने ही बड़ी चिंता को भी खड़ा कर दिया है क्योंकि राजेंद्र नगर में अधिकतर कोचिंग संस्थान बेसमेंट में ही हैं। इसके साथ ही राजेंद्र नगर बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा की व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं है। इन कोचिंग सेंटरों के पास आपातकाल से निपटने की कोई भी व्यवस्था मौजूद नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड