सूर्यकुमार यादव ने कर ली विराट कोहली के इस बड़े विश्व रिकॉर्ड की बराबरी
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/07/Untitled-design-67-1200x675.png)
सूर्यकुमार यादव ने की विराट कोहली की बराबरी
भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में 43 रनों की बड़ी जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 213/7 का बड़ा स्कोर बनाया था। इसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 170 पर ही सिमट गई। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सूर्यकुमार को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
प्लेयर ऑफ द मैच बनने के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के एक बड़े विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने का रिकॉर्ड दर्ज था। अब सूर्यकुमार ने भी 16वीं बार ये अवार्ड हासिल करते हुए कोहली की बराबरी कर ली है। कोहली ने अपने करियर के 125 मैचों में ये अवार्ड हासिल किए थे। दूसरी ओर सूर्यकुमार ने केवल 69 मैचों में ही कोहली की बराबरी कर ली है।
यदि टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने की लिस्ट देखी जाए तो सिकंदर रजा दूसरे स्थान पर हैं। रजा ने अब तक 15 बार ये अवार्ड हासिल किया है। मोहम्मद नबी, रोहित शर्मा और विरनदीप सिंह अब तक 14-14 मैचों में ये अवार्ड हासिल कर चुके हैं।
सूर्यकुमार यादव का नया अध्याय
टी20 टीम के कप्तान के रूप में सूर्यकुमार ने अपना नया अध्याय शुरू किया है। भले ही उन्हें डेब्यू करने में काफी इंतजार करना पड़ा, लेकिन अब वह पीछे मुड़कर नहीं देख रहे हैं। नए हेडकोच गौतम गंभीर से स्पेशल रिश्ता रखने वाले सूर्यकुमार के लिए चीजें आसानी से हो गई हैं। उनके पास एक अच्छी टीम है जिसमें मैच विनर्स की भरमार है। सूर्यकुमार को अब अपनी एक ऐसी टीम बनानी है जो 2026 में भारत में ही होने वाले टी20 विश्व कप में चैंपियन का खिताब बचाने में सफल हो पाए।