February 9, 2025

Paris Olympic 2024: मनु भाकर बनी ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर

0

Manu Bhaker Bronze Medal (फोटो क्रेडिट: X/@realmanubhaker)

Manu Bhaker Bronze Medal: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का खाता खुल चुका है। 22 साल की शूटर मनु भाकर ने भारत को पहला मेडल दिलाया है। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वह ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बन गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने ओलंपिक में चले आ रहे सूखे को भी खत्म किया है। 12 साल बाद भारत को ओलंपिक में शूटिंग में कोई मेडल मिला है।

मनु ने मैच की शुरुआत शानदार तरीके से करते हुए पांच शॉट वाली पहली सीरीज में 50.4 प्वाइंट स्कोर किए थे और दूसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद दूसरी सीरीज भी पांच शॉट वाली ही थी और इसमें भी मनु ने 49.9 प्वाइंट स्कोर किए थे। इस सीरीज की समाप्ति के बाद वह तीसरे स्थान पर रही थी। इसके बाद दो शॉट वाले राउंड शुरु हुए और इन राउंड में ही एलिमिनेशन भी शुरू हो चुका था।

Manu Bhaker Bronze Medal: रच दिया इतिहास

हालांकि, मनु ने लगातार इस राउंड में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए खुद को टॉप-3 से बाहर नहीं होने दिया। मनु दो शॉट बचे रहने पर दूसरे स्थान पर भी आ गई थीं, लेकिन फिर वह खिसकते हुए तीसरे स्थान पर चली गईं। मनु ने केवल 0.1 प्वाइंट के अंतर से सिल्वर मेडल गंवाया है। मनु ने क्वालिफिकेशन राउंड में भी जोरदार प्रदर्शन किया था और इसी कारण उनसे मेडल जीतने की उम्मीदें बढ़ गई थीं।

मनु ने टोक्यो ओलंपिक में भी मेडल की आस जताई थी, लेकिन पिस्टल में खराबी आने के कारण उनके हाथ से मेडल फिसल गया था। हालांकि, इस बार उन्होंने इसकी कसर पूरी कर ली है। क्वालिफिकेशन राउंड में मनु ने 580 प्वाइंट स्कोर करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था। मनु का अब तक का करियर शानदार रहा है और अब उसमें एक और बड़ा तमगा लग चुका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड