मनु भाकर ने रचा इतिहास, एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/07/पेरिस-ओलंपिक-लाइव-1-1200x675.png)
Manu Bhaker ने रचा इतिहास (फोटो क्रेडिट: जियोसिनेमा)
Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भी भारत की झोली में एक मेडल आ गया है। अब तक भारत ने कुल दो मेडल जीते हैं और दोनों में ही मनु भाकर का योगदान रहा है। 10 मीटर एयर पिस्टल के महिला इवेंट में ब्रॉन्ज जीतने के बाद मनु ने मिक्स्ड टीम इवेंट का ब्रॉन्ज भी जीत लिया है। मनु के साथ सरबजोत सिंह ने भी ब्रॉन्ज हासिल किया है। इस मैच में उनका सामना कोरिया की टीम से था और इस कठिन मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।
पहली सीरीज में मनु ने 10.2 का स्कोर हिट किया, लेकिन सरबजोत 8.6 ही हासिल कर पाए थे। इसके कारण भारत ने पहला सेट 1.7 प्वाइंट के अंतर से गंवा दिया था। दूसरी सीरीज में मनु ने 10.7 पर निशाना लगाया और इस बार सरबजोत ने भी 10.2 के साथ उनका अच्छा साथ दिया। इस तरह भारत ने 1.3 प्वाइंट से यह सेट जीता और स्कोर 2-2 से बराबर किया।
इसके बाद मनु के शानदार प्रदर्शन के कारण भारत ने अगली तीन सीरीज लगातार अपने नाम की और स्कोर 8-2 से भारत के पक्ष में था। छठी सीरीज में कोरिया ने वापसी करते हुए स्कोर 8-4 किया। अगली चार में से तीन सीरीज फिर से भारत के नाम रही और अब भारत के पास अच्छी बढ़त हो चुकी थी। भारत इस समय 14-6 से आगे चल रहा था।
अगली दो सीरीज में कोरिया ने लगातार जीत हासिल करते हुए स्कोर 14-10 कर दिया और मैच को थोड़ा रोमांचक बनाने की कोशिश की थी। अंतिम सीरीज में भारत को जीत मिली और इस तरह 16-10 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज भारत का हुआ।
Manu Bhaker का कमाल
मनु का प्रदर्शन इस मैच में काफी शानदार रहा। उनके 13 में से केवल तीन शॉट ही ऐसे में जिनमें वह 10 से कम प्वाइंट स्कोर कर सकी थीं। उन्होंने छह प्वाइंट में 10.5 या उससे अधिक का स्कोर किया था। दूसरी ओर सरबजोत ने चार बार 10 से कम प्वाइंट का स्कोर किया था। वह केवल दो ही बार 10.5 का आंकड़ा भी छू सके थे।