Paris Olympic: चिराग-सात्विक की जोड़ी का ओलंपिक मेडल जीतने का सपना टूटा
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/पेरिस-ओलंपिक-लाइव-12-1200x675.png)
सात्विक-चिराग की जोड़ी हुई बाहर (फोटो क्रेडिट: X/@India_AllSports)
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय बैडमिंटन जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकिरेड्डी का सफर समाप्त हो गया है। क्वार्टर-फाइनल में हार के साथ ही इस जोड़ी का ओलंपिक मेडल जीतने का सपना टूट गया। मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी ने पहला सेट गंवाने के बावजूद मैच अपने नाम किया। चिराग-सात्विक की जोड़ी को मेडल जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।
चिराग-सात्विक ने जीता था पहला सेट
मैच की शुरुआत में चिराग और सात्विक ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले सेट में मजबूत शुरुआत से ऐसा लगा कि वे मैच जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भारतीय जोड़ी ने आक्रामक खेल और प्रभावशाली नेट खेल से पहले सेट को 21-13 से जीत लिया। उनके अच्छे तालमेल वाले खेल और सटीक शॉट्स ने मलेशियाई जोड़ी को कोई मौका नहीं दिया।
दूसरे सेट में मिली चिराग-सात्विक को हार
दूसरे सेट में मलेशियाई जोड़ी ने अपने खेल में सुधार किया और भारतीय जोड़ी को चुनौती दी। आरोन और सोह ने शानदार काउंटर-अटैकिंग और लम्बी रैलियों में धैर्य दिखाया। भारतीय जोड़ी की कमजोरी का फायदा उठाते हुए, मलेशियाई खिलाड़ियों ने दूसरा सेट 21-14 से जीत लिया और मैच को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया।
तीसरा सेट रहा बेहद रोमांचक
निर्णायक तीसरे सेट में दोनों जोड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया। मलेशियाई जोड़ी ने अपनी आक्रामकता और रणनीतिक खेल से भारतीय जोड़ी पर दबाव बनाया। चिराग और सात्विक ने पूरी मेहनत की, लेकिन मलेशियाई जोड़ी के द्वारा लगाए गए दबाव और एकाग्रता के सामने वे 16-21 से हार गए। इस तरह मलेशिया की जोड़ी ने सेमीफाइनल मैच में अपनी जगह पक्की कर ली।
यह मुकाबला भारतीय बैडमिंटन के लिए एक बड़ा अवसर था, लेकिन मलेशियाई जोड़ी की मजबूत और बेहतरीन खेल ने उनकी राह में बाधा डाली। अब सिंगल्स में भारत मेडल जीतने की कोशिश करेगा। महिला डबल्स जोड़ी ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो चुकी है।