Paris Olympic Live: 25 मीटर पिस्टल फाइनल में पहुंची मनु भाकर
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/पेरिस-ओलंपिक-लाइव-23-1200x675.png)
Manu Bhaker Live (फोटो क्रेडिट: X/@realmanubhaker)
Manu Bhaker Live: पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक दो मेडल जीत चुकी मनु भाकर की निगाहें मेडल्स की हैट्रिक लगाने पर हैं। इसी क्रम में वह 25मीटर एयर पिस्टल इवेंट के क्वालिफिकेशन में उतर रही हैं। इस इवेंट में उनके अलावा ईशा सिंह भी भारत का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी। यही वो इवेंट है जो मनु का पसंदीदा है। अब देखना यह होगा कि वह इसमें क्या कमाल दिखाती हैं।
25 मीटर पिस्टल महिला इवेंट में क्वालिफिकेशन का विश्व रिकॉर्ड भारत के ही नाम है। मई 2023 में रिदम सांगवान ने बाकू में 595 प्वाइंट स्कोर करते हुए यह रिकॉर्ड खड़ा किया था। अगर ओलंपिक क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड की बात करें तो यह चीन के नाम है। 2016 ओलंपिक में चीन की झैंग जिंगजिंग ने क्वालिफिकेशन में 592 प्वाइंट स्कोर किए थे।