February 10, 2025

जोगिंदर शर्मा से 12 साल बाद मिले महेंद्र सिंह धोनी, वायरल हुई फोटो

0

धोनी ने की जोगिंदर शर्मा से मुलाकात

महेंद्र सिंह धोनी और जोगिंदर शर्मा की 12 साल बाद हुई मुलाकात ने क्रिकेट जगत में नई सुर्खिया बटोरी हैं। दोनों खिलाड़ी 2007 के टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। हालांकि, इसके बाद जोगिंदर का करियर ऊपर आने की बजाय नीचे की ओर चला गया। जोगिंदर ने 2012 में आखिरी बार धोनी की कप्तानी में ही IPL खेला था। धोनी से मुलाकात के बाद जोगिंदर ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा मैसेज भी लिखा है।

2007 टी20 विश्व कप और जोगिंदर शर्मा का योगदान

2007 में भारत ने पहला टी20 विश्व कप जीता था, और इस जीत का श्रेय कई खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को जाता है। इनमें से एक प्रमुख नाम था जोगिंदर शर्मा, जिन्होंने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम ओवर फेंका था। उस समय के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जोगिंदर पर विश्वास जताते हुए उन्हें गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी थी, और जोगिंदर ने भी अपने कप्तान के विश्वास पर खरे उतरते हुए भारत को जीत दिलाई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jogi Sharma 23 Oct (@jogi23sharma)

फाइनल में भारत ने पाकिस्तान के सामने 157 रनों का लक्ष्य रखा था। मैच के अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे और क्रीज पर मिस्बाह-उल-हक थे। जोगिंदर शर्मा ने उस ओवर की पहली गेंद वाइड फेंकी। इसके बाद उन्होंने एक डॉट बॉल डाली और फिर मिस्बाह ने छक्का जड़ दिया। अगली गेंद पर मिस्बाह ने एक स्कूप शॉट खेला जो कि शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े श्रीसंत के हाथों में चला गया, और भारत ने 5 रन से मैच जीत लिया। यह ओवर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया।

हरियाणा पुलिस में डीएसपी

टी20 विश्व कप जीतने के बाद जोगिंदर शर्मा को हरियाणा पुलिस में नौकरी मिल गई थी। उन्हें डीएसपी (Deputy Superintendent of Police) का पद दिया गया था। 2021 में उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। जोगिंदर का कहना था कि उन्हें प्रमोशन के जरिए IPS अधिकारी बनाया जाना था, लेकिन फाइनल लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड