February 9, 2025

IND vs SL 2nd ODI Weather Report: बारिश से धुल जाएगा दूसरा वनडे?

0

IND vs SL 2nd ODI Weather (फोटो क्रेडिट: X/@BCCI)

IND vs SL 2nd ODI Weather: श्रीलंका और भारत के बीच कोलंबो में आज दूसरा वनडे खेला जाना है। इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। बारिश का खतरा इतना अधिक है कि मैच धुलने की भी उम्मीद है। पहले वनडे में भी बारिश की उम्मीद थी, लेकिन उस मैच में बारिश का जरा सा भी दखल नहीं पड़ा था। हालांकि, दूसरे वनडे में बारिश का खतरा काफी अधिक है। आइए जानते हैं दूसरे वनडे के दौरान मौसम कैसा रहने वाला है।

IND vs SL 2nd ODI Weather: कितनी बारिश की है उम्मीद?

मौसम का हाल बताने वाली एक्यूवेदर की मानें तो कोलंबो में सुबह 10 से लेकर 11 बजे तक बारिश होने की पूरी उम्मीद है। इसके बाद दोपहर दो बजे फिर से बारिश लौट सकती है जो तीन बजे तक कायम रह सकती है। हालांकि, इसके बाद बारिश के लौटने की उम्मीद रात 10 बजे जताई जा रही है। सुबह 10 बजे 54 तो वहीं 11 बजे 57 प्रतिशत बारिश की उम्मीद है। हालांकि, पूरे दिन में सर्वाधिक 60 प्रतिशत बारिश की उम्मीद दोपहर तीन बजे है। पूरे दिन बादल छाए रहने वाले हैं तो मैदान सुखाने में भी समस्या आ सकती है।

कैसा है कोलंबो का ड्रेनेज सिस्टम?

बारिश के मौसम में स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम काफी अहम हो जाता है। कोलंबो का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है। ऐसे में बारिश के रुकते ही मैच काफी कम समय में दोबारा शुरू कराया जा सकेगा। हालांकि, जिस तरह से पूरे दिन बारिश की उम्मीद जताई गई है उससे मैदानकर्मियों का काम जरूर बढ़ने वाला है।

IND vs SL 2nd ODI कहां देखें?

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला यह दूसरा वनडे मैच टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकता है। यदि आप मोबाइल या लैपटॉप पर इसे लाइवस्ट्रीम करना चाहते हैं तो आपको सोनीलिव का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि, इसके लिए सब्सक्रिप्शन अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड