कार निर्माता कंपनी MG ने पेरिस ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय एथलीट्स के लिए बड़ा ऐलान किया है। ओलंपिक पदक जीतने वाले हर भारतीय को कंपनी अपनी एक खास कार उपहार में देने वाली है।
MG और JSW कंपनी ने साथ मिलकर JV ग्रुप बनाया है। इसका मतलब है कि भारत में दोनों मिलकर व्यापार करेंगे। JSW ग्रुप के सज्जन जिंदल ने एथलीट्स को कार देने का ऐलान X पर किया है।
एथलीट्स को MG की आने वाली Windsor कार दी जाएगी। यह एक EV कार होगी। इस कार को लगभग 20 लाख रूपये की कीमत में दीपावली तक भारत में लॉन्च किया जाएगा।
इमेज सोर्स: किंग इंडियन/यूट्यूब
15.6 इंच के इन्फोटेनमेंट सिस्टम से ही मल्टीमीडिया, क्लाइमेट कंट्रोल और अन्य चीजें चलाई जा सकेंगी। फ्रंट में ही पांच कप होल्डर्स देखने को मिलेंगे। 360 डिग्री कैमरा भी मिलेगा।
इस कार में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इसमें सनरूफ नहीं दी गई है। 20 लाख रूपये की कीमत वाली कार में सनरूफ का नहीं होना काफी निराशाजनक हो सकता है।
EV कार की सबसे अहम बात होती है उसका रेंज। इस कार की रेंज करीब 460 किलोमीटर की हो सकती है। यह भी तब होगी जब इसमें अनुमानित 50.6 Kwh की बैटरी होगी।