February 8, 2025

Paris Olympic: नीरज चोपड़ा का मैच कब, कहां और कैसे देखें?

0

नीरज चोपड़ा शुरू करेंगे मिशन गोल्ड

Neeraj Chopra ओलंपिक शेड्यूल: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा मैदान पर उतरने वाले हैं। नीरज चोपड़ा के मैच का इंतजार पूरे भारत को है। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था और देश के हीरो बने थे। इस बार भी फैंस को उनसे इसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद है। 30 जुलाई को नीरज पेरिस पहुंचे हैं और तब से अपनी तैयारी में जुटे हैं। आइए जानते हैं पेरिस ओलंपिक में नीरज का शेड्यूल कैसा है।

कब मैदान में उतरेंगे नीरज चोपड़ा?

नीरज 6 अगस्त को मैदान में उतरेंगे। वह क्वालिफिकेशन का हिस्सा होंगे जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:50 pm पर होगी। 3:20 pm पर दूसरे ग्रुप की क्वालिफिकेशन होगी। यदि नीरज लगातार दूसरे ओलंपिक फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे, तो वह 8 अगस्त को दोबारा एक्शन में होंगे। वह इस दिन रात 11:55 pm पर शुरू होने वाले फाइनल में गोल्ड जीतने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, तो मिलेगा हर देश का फ्री वीजा

ये मैच कहां देख सकते हैं?

जैवलिन थ्रो का मैच टीवी पर स्पोर्ट्स18 नेटवर्क द्वारा दिखाया जाएगा। स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1 एचडी पर आप इंग्लिश में इस मैच का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी इस मैच को देखा जा सकता है। स्पोर्ट्स18 खेल और स्पोर्ट्स18 2 पर हिंदी में भी मैच दिखाया जाएगा। यदि आप यह मैच देखना चाहते हैं तो इनमें से कोई भी चैनल लगाकर आराम से देख सकते हैं।

यह मैच लाइवस्ट्रीम कैसे करें?

यदि आप इस मैच को अपने मोबाइल या लैपटॉप पर लाइव स्ट्रीम करना चाहते हैं, तो उसका भी उपाय है। पेरिस ओलंपिक के सारे मैच जियोसिनेमा पर लाइव स्ट्रीम किए जा रहे हैं। खास तौर से भारतीय इवेंट्स के लिए बेहतरीन कवरेज हो रही है। आप जियोसिनेमा ऐप या वेबसाइट पर जाकर मैच को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको अपने नंबर के साथ लॉगिन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड