विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, बनी ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/New-Project-10-1200x675.png)
विनेश फोगाट ने रच दिया इतिहास
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है। विनेश फोगाट ने 50 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके साथ ही अब उन्होंने कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। इसके साथ ही वह ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान भी बनी हैं। सेमीफाइनल में विनेश ने क्यूबा की पहलवान को हराया है।
विनेश फोगाट ने की थी दमदार शुरुआत
विनेश का सामना पहले ही मैच में टोक्यो ओलंपिक की चैंपियन से था। जापानी पहलवान युई सुसाकी ने लगभग पांच साल से कोई मैच नहीं गंवाया था। वह 82 मैचों से लगातार जीतती आ रही थीं, लेकिन आज विनेश ने उनका विजय रथ रोक दिया। अंतिम के 15 सेकेंड में विनेश ने मैच का पासा पलटा था और जीत हासिल की थी। यह विनेश और ओलंपिक मेडल के बीच की सबसे बड़ी बाधा थी। इसे पहले ही मैच में खत्म करके उन्होने मेडल जीतने की उम्मीदों को काफी बढ़ा लिया था।
अगले दो मैचों में आसानी से मिली जीत
क्वार्टर-फाइनल में विनेश का सामना यूक्रेन की ओक्साना लिवाच से हुआ था। यह मैच विनेश ने 7-5 के अंतर से जीता। स्कोर देखने पर ऐसा लगता है कि यह मैच काफी करीबी हुआ, लेकिन ऐसा हुआ नहीं था। इस मैच को विनेश ने आसानी से अपने नाम किया। हालांकि, अंतिम 10 सेकेंड के अंदर लिवाच को कुछ प्वाइंट मिल गए थे। इसी कारण स्कोर इतना करीबी हुआ।
सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेइलिस गुज्मन के पास विनेश का कोई जवाब नहीं था। विनेश ने यह मैच एकतरफा अंदाज में 5-0 के अंतर से अपने नाम किया है। इस जीत के साथ ही उन्होंने गोल्ड की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं। पिछले एक साल से अधिक का समय कठिनाई से बीतने के बावजूद विनेश का यह प्रदर्शन काबिलेतारीफ है।