विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल से हुई बाहर, क्यों किया गया डिस्क्वालीफाई?
पेरिस ओलंपिक 2024 से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 50 किग्रा भारवर्ग महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में जगह बना चुकी विनेश फोगाट को डिस्क्वालीफाई कर दिया गया है। फोगाट का वजन अधिक होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही विनेश का ओलंपिक मेडल जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है।
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने बताया,
बड़े दुख के साथ भारतीय दल को यह बताना पड़ रहा है कि विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किग्रा भारवर्ग कुश्ती से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया है।
विनेश फोगाट ओलंपिक मेडल से फिर हुई दूर
रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश को आज सुबह वजन के लिए बुलाया गया था। इस दौरान उनका वजन निश्चित 50 किग्रा से लगभग 100 ग्राम अधिक निकला है। इसी के बाद उन्हें फाइनल से बाहर कर दिया गया है। यह लगातार तीसरा ओलंपिक है जब विनेश का मेडल जीतने का सपना टूटा है। इस बार तो उन्होंने कम से कम सिल्वर मेडल पक्का ही कर लिया था। हालांकि, अब उन्हें खाली हाथ ही लौटना होगा।
पहलवानों का वजन शुरुआती राउंड की सुबह और फिर मेडल वाले मैच की सुबह दो बार जांचा जाता है। शुरुआती राउंड के लिए उनका वजन ठीक था। हालांकि, मंगलवार की रात तक विनेश का वजन लगभग दो किग्रा अधिक हो गया था। इसी वजह से वह पूरी रात सोयी नहीं और वजन घटाने के लिए साइकिलिंग समेत तमाम उपाय किए थे। प्रतियोगिता के नियमों के मुताबिक अब फाइनल से बाहर होने के बाद विनेश को सिल्वर भी नहीं मिलेगा। इस वर्ग में अब केवल एक गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल के विजेता होंगे।
विनेश अक्सर 53 किग्रा भारवर्ग में लड़ती आई हैं। हालांकि, इस बार हर हाल में ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिए वह 50 किग्रा भारवर्ग में गई थीं। इससे पहले भी उन्हें वजन को लेकर कठिनाई हो चुकी है। ओलंपिक क्वालीफायर्स में भी उनका वजन अधिक था, लेकिन उस बार किसी तरह वह मैच में हिस्सा लेने लायक हो गई थीं। मंगलवार की रात को ही विनेश ने इतिहास रचा था। वह ओलंपिक फाइनल में जाने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं।