पराग्वे की एक तैराक को ओलंपिक से बाहर किए जाने का मामला चर्चा में है। चर्चा है कि इस तैराक को अपनी खूबसूरती से अन्य एथलीट्स का ध्यान भटकाने के लिए बाहर किया गया है।

इमेज सोर्स: इंस्टाग्राम/luanalonsom

लुआना अलोंसो ने मात्र 17 साल की उम्र में ओलंपिक में डेब्यू किया था। इनकी उम्र अभी 21 साल भी नहीं हुई है। 100मीटर बटलफ्लाई में वह नेशनल रिकॉर्ड होल्डर हैं।

इमेज सोर्स: इंस्टाग्राम/luanalonsom

पेरिस ओलंपिक में शुरुआत में ही बाहर होने के बाद उन्हें ओलंपिक विलेज से निकाला गया। बाहर निकालने का कारण विलेज छोड़कर डिज्नीलैंड घूमने जाने को बताया गया है।

इमेज सोर्स: इंस्टाग्राम/luanalonsom

हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि उनकी खूबसूरती और छोटे कपड़े अन्य एथलीट्स को भटका रहे थे।

इमेज सोर्स: इंस्टाग्राम/luanalonsom

लुआना ने अब तैराकी से संन्यास का भी ऐलान कर दिया है। हालांकि, उन्होंने साफ किया है कि इस विवाद के कारण वह संन्यास नहीं ले रही हैं।

इमेज सोर्स: इंस्टाग्राम/luanalonsom

लुआना तैराकी के अलावा मॉडलिंग भी करती हैं। उन्हें ग्लैमर काफी पसंद है। वह अलग-अलग देशों की यात्रा करना भी पसंद करती हैं।

इमेज सोर्स: इंस्टाग्राम/luanalonsom