वक्फ बोर्ड संशोधन बिल: अखिलेश यादव ने भाजपा को बताया ‘भारतीय ज़मीन पार्टी’
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/akhilesh-1022x700.jpeg)
अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा हमला (फोटो क्रेडिट: X/@yadavakhilesh)
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह रक्षा, रेल, और नज़ूल लैंड जैसी सरकारी संपत्तियों की तरह ही वक्फ बोर्ड की जमीनें भी बेचने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है।अखिलेश ने अपने बयान में कहा कि वक़्फ़ बोर्ड की जमीनों पर किए जा रहे संशोधन मात्र एक बहाना हैं, असली निशाना इन जमीनों को बेचना है।
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल भाजपाई-हित में जारी- अखिलेश
अखिलेश आरोप है कि भाजपा सरकार वक़्फ़ बोर्ड की जमीनों को ‘भाजपाइयों के लाभार्थ योजना’ के तहत बेचने की योजना बना रही है। अखिलेश ने यह भी सवाल उठाया कि भाजपा खुलकर क्यों नहीं कहती कि यह सब ‘भाजपाई-हित में जारी’ किया जा रहा है? अखिलेश का यह बयान भाजपा के खिलाफ एक नए राजनीतिक बहस का आगाज़ कर सकता है।
वक़्फ़ बोर्ड की जमीनों का मुद्दा पहले से ही संवेदनशील माना जा रहा है, और ऐसे में अखिलेश के इस बयान से भाजपा पर दबाव बढ़ सकता है। वक़्फ़ बोर्ड की जमीनें न केवल धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि इनका राजनीतिक महत्व भी कम नहीं है।
गारंटी दी जाए कि वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीनें बेची नहीं जाएंगी- अखिलेश
‘वक़्फ़ बोर्ड’ का ये सब संशोधन भी बस एक बहाना है
रक्षा, रेल, नज़ूल लैंड की तरह ज़मीन बेचना निशाना हैवक़्फ़ बोर्ड की ज़मीनें, डिफ़ेंस लैंड, रेल लैंड, नज़ूल लैंड के बाद ‘भाजपाइयों के लाभार्थ योजना’ की शृंखला की एक और कड़ी मात्र हैं। भाजपा क्यों नहीं खुलकर लिख देती : ‘भाजपाई-हित… pic.twitter.com/VwK3YyWAG5
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 8, 2024
अखिलेश ने भाजपा सरकार से इस बात की गारंटी लिखित रूप से देने की मांग की है कि वक़्फ़ बोर्ड की जमीनें बेची नहीं जाएंगी। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार वाकई में जनता के हित में काम कर रही है, तो उसे इस बात की सार्वजनिक रूप से घोषणा करनी चाहिए कि वक़्फ़ बोर्ड की जमीनें बेची नहीं जाएंगी।
अखिलेश ने भाजपा पर तीखा व्यंग्य करते हुए कहा कि भाजपा अब एक राजनीतिक दल से अधिक एक रियल एस्टेट कंपनी की तरह काम कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को अपने नाम में ‘जनता’ शब्द के स्थान पर ‘ज़मीन’ शब्द जोड़कर खुद को ‘भारतीय ज़मीन पार्टी’ के नाम से नामकरण कर लेना चाहिए।