किरोन पोलार्ड ने जड़े राशिद खान को लगातार 5 छक्के, देखें वीडियो
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/New-Project-37-1200x675.png)
किरोन पोलार्ड ने राशिद को लगाए लगातार पांच छक्के
कैरेबियन दिग्गज किरोन पोलार्ड का बल्ला टी20 में कभी भी मैच पलट सकता है। ऐसा ही कुछ उन्होंने द हंड्रेड टूर्नामेंट में किया। टी20 क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज़ों में से एक राशिद खान को पोलार्ड ने आड़े हाथों लिया। पोलार्ड ने राशिद के एक ही ओवर में लगातार पांच छक्के उड़ा दिए। हंड्रेड में 100 गेंदों का खेल होता है और गेंदबाज पांच ही गेंद का ओवर डालते हैं। यदि पूरे छह गेंद डालने होते तो संभवतः पोलार्ड ने छह छक्के लगातार लगा दिए होते।
किरोन पोलार्ड की आतिशी बल्लेबाजी
पहली गेंद थोड़ी शॉर्ट थी जिसे पोलार्ड ने डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का मारा। इसके बाद अगली दो गेंदों को लगातार लॉन्ग ऑफ के ऊपर से उड़ाते हुए उन्होंने छक्कों की हैट्रिक पूरी। चौथी गेंद स्टंप लाइन में छोटी लेंथ पर थी जिसे बैकफुट से डीप मिडविकेट के ऊपर से निकाला गया। अंतिम गेंद को भी लॉन्ग ऑफ के ऊपर से मारा गया था।
Kieron Pollard hitting FIVE SIXES IN A ROW! 😱#TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/WGIgPFRJAP
— The Hundred (@thehundred) August 10, 2024
छक्कों की इस बरसात से पहले पोलार्ड बुरी तरह संघर्ष कर रहे थे और 14 गेंदों में केवल छह रन बना सके थे। 23 गेंदों में 45 रनों की पारी खेलकर पोलार्ड रन आउट हुए। उनकी पारी में पांच छक्कों के अलावा दो चौके भी शामिल रहे।
पोलार्ड की टीम ने जीता मैच
राशिद की टीम ट्रेंट रॉकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों में 126/8 का स्कोर खड़ा किया था। टॉम बैंटन ने 17 गेंदों में सर्वाधिक 30 रनों का योगदान दिया था। क्रिस जॉर्डन ने 20 गेंदों में 22 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए थे।
स्कोर का पीछा करते हुए पोलार्ड की टीम साउथर्न ब्रेव 76 गेंदों में 78 के स्कोर पर छह विकेट गंवा चुकी थी। यहां से पोलार्ड ने आतिशी पारी खेलते हुए अपनी टीम को एक गेंद शेष रहते जीत दिलाई।