February 10, 2025

UEFA Super Cup Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें फाइनल मैच?

0

UEFA Super Cup Live Streaming

UEFA Super Cup Live Streaming: रियल मैड्रिड और अटलांटा के बीच UEFA Super Cup का फाइनल मैच खेला जाना है। मैड्रिड ने चैंपियंस लीग के फाइनल में बोरुशिया डॉर्टमंड को हराया था तो वहीं अटलांटा ने यूरोपा लीग के फाइनल में बायर लिवरकुसेन को मात दी थी। अब इन दोनों के बीच सुपर कप फाइनल खेला जाना है। यह मैच जीतने वाली टीम सुपर कप ट्रॉफी को घर ले जाएगी।

Real Madrid vs Atalanta Live – कब होगा मैच?

यह मैच गुरुवार की रात को खेला जाना है। यह मैच पोलैंड में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार अगर देखें तो मैच बुधवार की रात में खेला जाएगा। मैच बुधवार की रात 12:30 बजे से शुरू होगा, यही कारण है कि इसे गुरुवार लिखा जा रहा है।

UEFA Super Cup Live Streaming

Real Madrid vs Atalanta मैच टीवी पर कैसे देखें?

सुपर कप का फाइनल भारत में टीवी पर लाइव दिखाया जाएगा। इसे टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। गौरतलब है कि UEFA के सभी प्रतियोगिताओं के मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही दिखाए जाते हैं। अहम बात ये भी है इस प्रतियोगिता के अधिकांश मैच भारत में रात 12:30 बजे से ही शुरू होते हैं।

UEFA Super Cup Live Streaming – लाइव स्ट्रीम कहां देखें?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GoalBold (@goalbold)

यदि आप इस मैच को टीवी पर नहीं देख पा रहे हैं और इसे लाइव स्ट्रीम करना चाहते हैं तो उसका भी विकल्प है। इस मैच को सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर लाइवस्ट्रीम किया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य है।

दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग इलेवन

रियल मैड्रिड: कोर्टवा (गोलकीपर), कार्वाहाल, मिलिताओ, रुडिगर, मेंडी, कामाविंगा, मॉड्रिच, वाल्वेर्डे, बेलिंग्हम, एम्बाप्पे, विनिसियस जूनियर।

एटलांटा: मुस्सो (गोलकीपर), जिमसिती, हिएन, जापाकोस्टा, ऐडरसन, डे रून, रुगेरी, रेतेगुई, लूकमैन, डे केटेलारे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड