Ronaldo का दमदार प्रदर्शन, अपनी टीम को Super Cup फाइनल में पहुंचाया
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/New-Project-66-1200x675.png)
Cristiano Ronaldo ने नए सीजन का किया जोरदार आगाज
Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम अल नासेर ने सउदी सुपर कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अल-ताउअन FC के खिलाफ हुए मैच में नासेर ने 2-0 से जीत हासिल की, जिसमें रोनाल्डो ने भी एक गोल दागा। मैच के आठवें मिनट में ही नासेर ने पहला गोल कर दिया था और मैच में बढ़त बना ली थी। 57वें मिनट में रोनाल्डो के गोल ने नासेर की बढ़त को 2-0 कर दिया।
Cristiano Ronaldo ने किया नए सीजन का जोरदार आगाज
अल नासेर के कप्तान रोनाल्डो नए सीजन का पहला गोल दागने के बाद काफी खुश दिखाई दिए। शनिवार को चैंपियनशिप जीतने के लिए अब उनकी टीम अल हिलाल का सामना करेगी। गौरतलब है कि अल हिलाल की टीम में नेमार जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। पहले हाफ के आठवें मिनट में ऐमन याह्या ने गोल दागते हुए नासेर को बढ़त दिलाई। रोनाल्डो ने दूसरे हाफ के 12वें मिनट में गोल दागा।
Super Cup final here we come! 🔥 pic.twitter.com/25td1KYjKN
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) August 14, 2024
मैच समाप्त होने के बाद रोनाल्डो ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ की चार फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। वह इन फोटो के साथ इस जीत का जश्न मना रहे हैं। अब उनका ध्यान अल हिलाल से बदला लेने पर होगा। पिछले सीजन सुपर कप के सेमीफाइनल में अल हिलाल ने नासेर को 2-1 से हराया था। इसके अलावा सउदी प्रो लीग और किंग्स कप के फाइनल में भी पिछले सीजन अल हिलाल ने नासेर को हराया था।
इस सीजन सुपर कप के सेमीफाइनल में उन्होंने अल-अहली सउदी को पेनल्टी शूटआउट में हराया है। नियमित समय तक मैच 1-1 से बराबरी पर रहा था। इसके बाद शूटआउट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अल हिलाल ने 4-1 से आसान जीत हासिल कर ली। अब फाइनल में वे रोनाल्डो और उनकी टीम के लिए बड़ा रोड़ा बनना चाहेंगे।