February 7, 2025

Ronaldo का दमदार प्रदर्शन, अपनी टीम को Super Cup फाइनल में पहुंचाया

0

Cristiano Ronaldo ने नए सीजन का किया जोरदार आगाज

Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम अल नासेर ने सउदी सुपर कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अल-ताउअन FC के खिलाफ हुए मैच में नासेर ने 2-0 से जीत हासिल की, जिसमें रोनाल्डो ने भी एक गोल दागा। मैच के आठवें मिनट में ही नासेर ने पहला गोल कर दिया था और मैच में बढ़त बना ली थी। 57वें मिनट में रोनाल्डो के गोल ने नासेर की बढ़त को 2-0 कर दिया।

Cristiano Ronaldo ने किया नए सीजन का जोरदार आगाज

अल नासेर के कप्तान रोनाल्डो नए सीजन का पहला गोल दागने के बाद काफी खुश दिखाई दिए। शनिवार को चैंपियनशिप जीतने के लिए अब उनकी टीम अल हिलाल का सामना करेगी। गौरतलब है कि अल हिलाल की टीम में नेमार जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। पहले हाफ के आठवें मिनट में ऐमन याह्या ने गोल दागते हुए नासेर को बढ़त दिलाई। रोनाल्डो ने दूसरे हाफ के 12वें मिनट में गोल दागा।

मैच समाप्त होने के बाद रोनाल्डो ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ की चार फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। वह इन फोटो के साथ इस जीत का जश्न मना रहे हैं। अब उनका ध्यान अल हिलाल से बदला लेने पर होगा। पिछले सीजन सुपर कप के सेमीफाइनल में अल हिलाल ने नासेर को 2-1 से हराया था। इसके अलावा सउदी प्रो लीग और किंग्स कप के फाइनल में भी पिछले सीजन अल हिलाल ने नासेर को हराया था।

इस सीजन सुपर कप के सेमीफाइनल में उन्होंने अल-अहली सउदी को पेनल्टी शूटआउट में हराया है। नियमित समय तक मैच 1-1 से बराबरी पर रहा था। इसके बाद शूटआउट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अल हिलाल ने 4-1 से आसान जीत हासिल कर ली। अब फाइनल में वे रोनाल्डो और उनकी टीम के लिए बड़ा रोड़ा बनना चाहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड