स्टीव स्मिथ संन्यास लेने वाले हैं? ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने खुद दिया जवाब
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/New-Project-87-1200x675.png)
स्टीव स्मिथ ने बताया भविष्य का प्लान
ऑस्ट्रेलिया के 35 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के भविष्य को लेकर सवाल पूछे जाने लगे हैं। इसी साल खेले गए टी20 विश्व कप में स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह नहीं मिली थी। हालांकि, वनडे और टेस्ट में वह लगातार टीम का हिस्सा बने हुए हैं। अब स्मिथ से उनके भविष्य को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। स्मिथ ने संन्यास लेने की अटकलों पर खुद जवाब दिया है।
स्मिथ ने कहा, “मेरा ऐसा कोई प्लान नहीं है, फिलहाल मैं खेलने का मजा ले रहा हूं। मैं काफी शांत हूं और मैं आने वाले समर की ओर देख रहा हूं।”
अदभुत फॉर्म में हैं स्टीव स्मिथ
टी20 विश्व कप के तुरंत बाद ही अमेरिका में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट में स्मिथ ने खूब रन बनाए थे। टूर्नामेंट के नौ मैचों में उन्होंने 56 की औसत से 336 रन बनाए थे। वह इस टूर्नामेंट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। फाइनल में उन्होंने 52 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे थे। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाया था और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।
BBL में स्मिथ ने साइन किया लंबा कॉन्ट्रैक्ट
MLC की सफलता को देखते हुए स्मिथ को घरेलू टी20 लीग बिग बैश लीग में बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। स्मिथ ने सिडनी सिक्सर्स के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इस साल उनके इस लीग में चार मैच खेलने की उम्मीद है। भारत के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज और श्रीलंका दौरे के बीच वह समय निकालेंगे। स्मिथ फिलहाल BBL को लेकर काफी उत्सुक हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि शायद ऐसे प्रदर्शन के बाद वह IPL में वापसी करने में भी सफल रहेंगे। पिछले साल उन्हें IPL में किसी ने नहीं खरीदा था।