February 11, 2025

PAK vs BAN Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें पहला टेस्ट?

0

PAK vs BAN Live Streaming

PAK vs BAN Live Streaming: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट आज से खेला जाना है। यह मैच बांग्लादेश के पाकिस्तान दौरे का पहला टेस्ट होगा। इसके बाद एक और टेस्ट मैच खेला जाना है। बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद अपनी टीम को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ले जाना चाहते हैं। हालांकि, पाकिस्तान भी अभी पांचवें स्थान पर है।

पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। आमेर जमाल चोट के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। 28 सालों में पहली बार पाकिस्तान घरेलू टेस्ट में बिना किसी विशेषज्ञ स्पिनर के उतर रहा है। इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई है। बांग्लादेश के लिए भी महमुदुल हसन चोट के कारण इस मैच से बाहर हो चुके हैं।

PAK vs BAN Live Streaming

कब और कहां खेला जाएगा मैच?

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट की शुरुआत 21 अगस्त से रावलविंडी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। इस टेस्ट में दिन की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से होनी है।

कहां देख सकते हैं PAK vs BAN Live Streaming?

यदि आप भारत में यह मैच देखना चाहते हैं तो आपको निराशा हाथ लगेगी। टीवी पर ब्रॉडकास्ट करने के लिए किसी भी चैनल ने इस सीरीज के अधिकार हासिल नहीं किए हैं। लाइव स्ट्रीमिंग का भी यही हाल है। भारत में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी मौजूद नहीं है।

अब तक पाकिस्तान को हरा नहीं पाया है बांग्लादेश

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच अब तक 13 टेस्ट खेले जा चुके हैं जिसमें से 12 में पाकिस्तान को जीत मिली है। एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। बांग्लादेश की नजर पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत हासिल करने पर हैं। अब तक बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ दो सीरीज गंवाए हैं। अंतिम सीरीज 2021-22 में खेली गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड