दलीप ट्रॉफी में नहीं मिला मौका, काउंटी खेलने इंग्लैंड पहुंचे उनादकट
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/New-Project-93-1200x675.png)
जयदेव उनादकट काउंटी खेलते दिखेंगे
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट के आगामी सीजन के लिए ससेक्स टीम के साथ जुड़ने का फैसला किया है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने ससेक्स के साथ काउंटी चैंपियनशिप के सीजन के आखिरी पांच मैचों के लिए करार किया है। यह उनके लिए ससेक्स के साथ दूसरा सीजन होगा, और इस दौरान वह भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
दलीप ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं जयदेव उनादकट
हाल ही में BCCI द्वारा घोषित चार दलीप ट्रॉफी टीमों में जयदेव उनादकट को जगह नहीं मिल पाई। काउंटी क्रिकेट का इंग्लैंड में खास महत्व है, और भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद रखने वाले खिलाड़ियों के लिए भी यह एक बेहतरीन मंच है। उनादकट को उम्मीद है कि ससेक्स के लिए इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करके वह भारतीय टेस्ट टीम में वापसी का दावा मजबूत कर सकते हैं।
ससेक्स के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए, उनादकट ने ससेक्स के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा,
मैं यहां वापस आकर बहुत खुश हूं। होव मेरा दूसरा घर है। टीम ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि सीजन के दूसरे चरण में हम इसे खींच कर डिवीजन वन में वापस ले जाएंगे, जहां हमारी जगह है।
भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद
Jaydev is back! 😁 So good to see you again, @JUnadkat! 💙 pic.twitter.com/2KAkPqhddi
— Sussex Cricket (@SussexCCC) August 20, 2024
उनादकट का काउंटी क्रिकेट में शामिल होना यह दर्शाता है कि वह अभी भी भारतीय टेस्ट टीम में अपनी वापसी के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। पिछले कुछ समय से भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण में युवा खिलाड़ियों का दबदबा रहा है, लेकिन अनुभव और विविधता के लिए उनादकट जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत हमेशा बनी रहती है। काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन उनके लिए भारतीय टीम में वापसी का द्वार खोल सकता है।