England vs Sri Lanka Live: श्रीलंका ने पार किया 200 का आंकड़ा
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/New-Project-94-1200x675.png)
England vs Sri Lanka Live
England vs Sri Lanka Live: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट शुरू हो चुका है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में श्रीलंका ने मिलन रत्नायके को डेब्यू करने का मौका दिया है। टीम में अनुभवी तेज गेंदबाजों के होते हुए भी युवा गेंदबाज को मौका देकर श्रीलंका ने सबको चौंका दिया है।
मैच शुरु होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ग्राहम थोर्प को श्रद्धांजलि दी, जिनका हाल ही में निधन हुआ था। ओली पोप ने इंग्लैंड के कप्तान के रूप में पहली बार टेस्ट में टॉस कराने का सौभाग्य हासिल किया। उन्होंने इस लम्हें को काफी अहम बताया और साथ ही बेन स्टोक्स के नहीं होने को दुर्भाग्यशाली भी बताया।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: डैन लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक (उपकप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, मार्क वुड और शोएब बशीर।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने, निशान मधुश्का, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, विश्वा फर्नांडो, असिता फर्नांडो और मिलन रत्नायके।