February 10, 2025

विनेश फोगाट की ब्रांड वैल्यू बढ़ी, चार गुना कर दिया विज्ञापन फीस

0

विनेश ने बढ़ाई विज्ञापन फीस

Vinesh Phogat Endorsement Fee: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने का मौका नहीं मिला था। 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण उन्हें फाइनल से बाहर कर दिया गया था। अपील के बावजूद उन्हें सिल्वर मेडल भी नहीं मिल पाया। इन सबके बीच उनकी ब्रांड वैल्यू काफी तेजी से बढ़ी है। इसका एक कारण यह है कि उन्हें लगातार काफी अधिक समर्थन मिला है। आइए जानते हैं विनेश की विज्ञापन फीस अब कितनी हो चुकी है।

Vinesh Phogat Endorsement Fee

रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश ओलंपिक से पहले तक एक विज्ञापन का तकरीबन 25 लाख रूपये चार्ज करती थीं। हालांकि, अब उनकी फीस लगभग चार गुनी बढ़ गई है। अब वह एक विज्ञापन के लिए 75 लाख से एक करोड़ रूपये तक की फीस मांग रही हैं। ओलंपिक के दौरान उनका एक विज्ञापन खूब चल रहा था, जो कि एक दूध और उससे बने प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी का था।

विनेश पर हुई पैसों की बारिश?

भारत लौटने के बाद विनेश को राज्य सरकार ने चार करोड़ रूपये देने का ऐलान किया। यह हरियाणा के उन एथलीट्स से कहीं अधिक था, जिन्होंने मेडल जीते हैं। इसके अलावा तमाम आम लोगों ने भी विनेश को उपहार में धनराशि दी। जब वह दिल्ली एयरपोर्ट से अपने गांव जा रही थीं, तो उन्हें 500 रूपये के नोटों की मालाएं रास्ते भर पहनाई गई थीं।

इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि विनेश को 16 करोड़ रूपये मिले हैं और साथ ही उन्हें जमीनें भी मिली हैं। हालांकि, उनके पति सोमवीर राठी ने इन बातों को पूरी तरह से झूठ करार दिया। सोमवीर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि ये सारी बातें केवल अफवाह हैं और उनकी पत्नी को इतने पैसे नहीं मिले हैं। उन्होंने इस तरह की खबर फैलाने को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का साधन बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड