एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई फायरिंग, गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

AP Dhillon के घर के बाहर हुई गोलीबारी
मशहूर पंजाबी गायक एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के कनाडा स्थित घर के सामने फायरिंग की घटना हुई है। अब तक इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह घटना हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 सितंबर की रात को कनाडा में दो जगह फायरिंग हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि गायक को डराने के लिए यह घटना की गई है। इस घटना से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
AP Dhillon के पीछे क्यों पड़ा ये गैंग?
गोल्डी बराड़ का गैंग एपी ढिल्लों के पीछे क्यों पड़ा है, ये हर कोई जानना चाहेगा। दरअसल इसका भी एक जवाब इंटरनेट पर घूम रहा है। इस घटना के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुई है जिसमें गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली है। इसके साथ ही उसने यह भी बताया है कि आखिर वह इस पंजाबी गायक को क्यों डरा रहा है। दरअसल इस पोस्ट में कहा गया है कि ‘सलमान खान से ज्यादा नजदीकियां मत बढ़ाओ’
ढिल्लों को यह भी धमकी मिली है कि यदि उन्होंने सबक नहीं लिया तो वह ‘कुत्ते की मौत मरेंगे’। सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई की कहानी तो पूरी दुनिया को पता है। लॉरेंस ने सलमान को मारने की धमकी काफी पहले ही दी थी। गोल्डी को लॉरेंस का काफी खास माना जाता है जो कनाडा से गैंग चलाता है। अब ढिल्लों को सलमान का नाम लेकर धमकाने के बाद यह केस भी लॉरेंस के साथ जोड़ा जा सकता है।
हालांकि, अब तक पुलिस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। इस घटना की जांच जरूर की जा रही है। आधिकारिक तौर पर कनाडा पुलिस ने भी अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है। एपी ढिल्लों ने भी इस घटना को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।