June 27, 2025

विश्व कप 2023: आखिरी मैच के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने फैंस के लिए किया ये स्पेशल काम

0

फोटो क्रेडिट: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (X)

अफगानिस्तान के लिए 2023 विश्व कप बहुत अच्छा घटा है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ क्रिकेट एक्सपर्ट को चौंकाया बल्कि दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी किया। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि वो सेमीफाइनल भी खेल सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अंतिम मुकाबले में पांच विकेट से हार से उनका सफर खत्म हो गया। इस सबके बीच उन्हें भारतीय दर्शकों से बहुत प्यार मिला। इंडिया के बाद वो दूसरी टीम थे जिन्हें सपोर्ट करने दर्शक बहुत संख्या में गए। चाहे वो बैंगलोर हो, चेन्नई हो, दिल्ली हो, मुंबई हो या लखनऊ, हर जगह उन्हें भरपूर समर्थन मिला।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज एक भावुक मीडिया विज्ञप्ति में अपने लिए मिले समर्थन को लेकर धन्यवाद दिया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर किए एक पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा कि

” दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद में हुए मुकाबले के साथ हमारा विश्वकप 2023 का अभियान खत्म हुआ। यह हमारे लिए एक बहुत अद्भुत, कभी न भूलने वाला और बहुत सारे खुशनुमा पलों वाला सफर रहा। अफगानिस्तान ने इस सफर में तीन पूर्व चैंपियन टीमों, इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ यादगार जीत दर्ज की। उन्होंने अपना चौथा मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ जीता। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पूरा अफगानिस्तान उन सभी दर्शकों का दिल से आभार व्यक्त करता है जिन्होंने इस पूरे सफर में हमारे लिए समर्थन दिया, हार और जीत दोनो में।”

अफगान फैन सुपरस्टार वजमा अयूबी जो की अफगान मूल की हैं और अभी दुबई रहती हैं, वो अफगानिस्तान के हर मैच में दर्शक दीर्घा से अपनी टीम का उत्साह बढ़ाती दिखी। भारत के बहुत से पूर्व क्रिकेट सुपरस्टार्स ने भी खुले दिल से अफगानिस्तान के लिए प्यार लुटाया। चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान, राशिद खान के साथ डांस करते भी नजर आए थे, जिनके मुताबिक यह पहले से उनका वादा था कि अगर अफगान, पाकिस्तान को हरा देते हैं तो वो डांस करेंगे, जिसका जिक्र भी उन्होंने X प्लेटफार्म पर भी किया था। उम्मीद है कि हम अफगानिस्तान से आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन देखेंगे जैसा उन्होंने 2023 विश्वकप में दिखाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड