अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की वापसी की सारी उम्मीदें हुई खत्म, जानें कारण
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/New-Project-46-1200x675.png)
अजिंक्य रहाणे और पुजारा की वापसी की उम्मीदें हुई खत्म
Ajinkya Rahane: भारतीय क्रिकेट के दो प्रमुख बल्लेबाजों, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की वापसी की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं। दरअसल रहाणे और पुजारा अब दलीप ट्रॉफी की किसी भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की राष्ट्रीय चयन समिति ने इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों से आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है। इसके साथ ही इन दोनों का दोबारा भारतीय टीम में वापसी करने का सपना भी खत्म होता दिख रहा है।
क्या है चयन समिति का नजरिया?
राष्ट्रीय चयन समिति का मानना है कि अब समय आ गया है कि भारतीय क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाए। पुजारा ने एक दशक से अधिक समय तक भारतीय टीम के बल्लेबाजी को मजबूत करने का काम किया। रहाणे भी लगभग इतने ही समय से खेलते आ रहे हैं। हालांकि, सरफराज खान और ध्रुव जुरैल जैसे खिलाड़ियों के आने के बाद रहाणे और पुजारा की मांग घटी है। चयन समिति चाहती है कि युवाओं में निवेश किया जाए ताकि लंबे समय तक उसका फायदा मिलता रहे।
अजिंक्य रहाणे का नेतृत्व और प्रदर्शन
अजिंक्य रहाणे, जिन्होंने पिछले सीजन मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम का नेतृत्व किया और उन्हें 42वें रणजी ट्रॉफी खिताब तक पहुंचाया, उनकी बल्लेबाजी का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। पिछले सीज़न में रहाणे का व्यक्तिगत प्रदर्शन काफी खराब रहा, जिसके कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें दलीप ट्रॉफी से बाहर रखने का फैसला किया है। रहाणे फिलहाल इंग्लैंड में रॉयल लंदन वनडे कप खेलने पहुंचे थे।
पुजारा ने बनाए थे पिछले सीजन रन
दूसरी ओर चेतेश्वर पुजारा ने पिछले सीज़न खूब रन बनाए थे। हालांकि, इससे पहले भारतीय टीम के साथ वह लगभग दो साल तक लगातार फ्लॉप साबित हुए थे। भारतीय टीम में प्रतिस्पर्धा इतनी कड़ी है कि एक बार बाहर होने के बाद दोबारा टीम में जगह बना पाना डेब्यू करने से भी मुश्किल हो जाता है। ऊपर से पुजारा की उम्र भी अधिक हो चुकी है तो उनकी वापसी के दरवाजे लगभग बंद ही हो चुके हैं।