February 10, 2025

रिंकू सिंह का ऑलराउंड प्रदर्शन, मेरठ मैवरिक्स को मिली लगातार तीसरी जीत

0

रिंकू सिंह का शानदार प्रदर्शन जारी

मेरठ मैवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम ने नोएडा किंग्स को हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मेरठ मैवरिक्स यूपी टी20 लीग की अंक तालिका में शीर्ष पर बने हुए हैं और प्रतियोगिता में एकमात्र अजेय टीम हैं। रिंकू सिंह ने मैच में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने मुश्किल स्थिति में टीम को संभालते हुए तेज़तर्रार अर्धशतक जड़ा।

इसके बाद, जब नोएडा किंग्स की टीम खेल में वापस आने की कोशिश कर रही थी, तो रिंकू ने अपनी बेहतरीन कप्तानी और गेंदबाजी से मैच को अपनी टीम के पक्ष में कर दिया।नोएडा की टीम 164 रनों का पीछा करते हुए 11 रनों से पीछे रह गई।

मैच का संक्षिप्त विवरण

मैच में नोएडा किंग्स ने 164 रनों का लक्ष्य हासिल करने की कोशिश की, लेकिन शुरुआत में ही उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो गईं। पहले ओवर में ही प्रियांशु पांडेय को नो बॉल पर जीवनदान मिला, और फिर कुछ कैच छूटने के बावजूद, उनकी पारी ज्यादा नहीं चल पाई। वे पावरप्ले के अंत तक सिर्फ 42 रन बना सके।

कप्तान नितीश राणा ने कुछ आक्रामक शॉट्स खेले, लेकिन रिंकू सिंह ने उन्हें अपने दूसरे ओवर में आउट कर दिया। इसके बाद रिंकू ने पर्पल कैप होल्डर जीशान अंसारी को आक्रमण में लगाया, जिसने नोएडा के स्कोरिंग को और मुश्किल बना दिया। काव्य तेवतिया ने कुछ समय तक संघर्ष किया, लेकिन रिंकू सिंह ने उन्हें 65 रन के स्कोर पर आउट कर मैच का रुख बदल दिया। अंतिम ओवरों में कुछ बड़े शॉट्स के बावजूद, नोएडा की टीम लक्ष्य से पीछे रह गई।

रिंकू सिंह की बल्लेबाजी ने मेरठ को संभाला

मेरठ मैवरिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में संघर्ष किया और 4 ओवर में ही 16/2 के स्कोर पर पहुंच गई। रिंकू सिंह ने दसवें ओवर में 61/4 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने लगातार विकेट गिरने के बावजूद अपनी पारी को संभाला। उन्होंने अंतिम तीन ओवरों में 48 रन बनाकर टीम को 163/7 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में 20 रन बटोरे, जिससे मेरठ का स्कोर प्रभावशाली बन गया। अंतिम दस ओवरों में मेरठ ने 97 रन जोड़े, जिनमें से 48 रन अंतिम तीन ओवरों में आए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड