अंतिम पंघाल को भारत वापस भेजा जाएगा, इस कारण IOA ने लिया कड़ा निर्णय
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/New-Project-19-1200x675.png)
अंतिम पंघाल को वापस भारत भेजा जाएगा
पेरिस ओलंपिक 2024 में आए दिन भारतीय दल से कई चौंकाने वाली खबरें आ रही हैं। खास तौर से कुश्ती दल से जुड़ी खबरों ने लोगों को अधिक चौंकाया है। 53 किग्रा भारवर्ग महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती में हार झेलने वाली अंतिम पंघाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। अंतिम को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने भारत भेजने का फैसला लिया है। यह फैसला उनकी एक गलती के कारण लिया गया है। IOA ने अनुशासनात्मक उल्लंघन के कारण अंतिम को वापस भेजने का निर्णय लिया है।
अंतिम पंघाल को क्यों वापस भेजा जा रहा है?
पहला मैच हारने के बाद अंतिम अपनी बहन के साथ मैट से बाहर आई थीं। इसके बाद वे सभी होटल चले गए। यहां से अंतिम अपनी बहन को ओलंपिक विलेज में ले जाने के लिए निकली। हालांकि, ओलंपिक विलेज में केवल वही जा सकता है जिसका कार्ड बना होगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अंतिम ने अपना कार्ड दिखाकर विलेज में एंट्री कर ली। इसके बाद उन्होंने वही कार्ड अपनी बहन को पकड़ा दिया।
जब उनकी बहन उसी कार्ड के जरिए अंदर जाना चाहती थी, तभी वह पकड़ ली गई। इसके बाद दोनों को विलेज के पुलिस स्टेशन में ले जाकर बैठा दिया गया। IOA को भी इस बात की जानकारी दे दी गई और पुलिस ने इन दोनों को वापस भारत भेजने की सलाह भी दे डाली। उम्मीद है कि अब ये गुरुवार को भारत वापस भेज दिए जाएंगे।
अच्छा नहीं रहा अंतिम का ओलंपिक डेब्यू
19 साल की अंतिम का यह ओलंपिक में डेब्यू था। उन्होंने 53 किग्रा भारवर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल किया था। यह वही भारवर्ग है जिसमें विनेश फोगाट लंबे समय से लड़ती आई थीं। हालांकि, अंतिम को कोटा मिलने के बाद उन्होंने 50 किग्रा भारवर्ग में स्विच कर लिया था। अंतिम से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह 0-10 के करारे अंतर से अपना मैच हार गई थीं।