February 10, 2025

Paris Olympics: एंजेला कैरिनी ने 46 सेकेंड में छोड़ा रिंग, चर्चा में आया इमान खलीफ का नाम

0

लिंग बदलकर पुरुष से महिला बनी हैं इमान खलीफ

पेरिस ओलंपिक 2024 में कई विवाद सामने आ रहे हैं। 66 किग्रा वेल्टरवेट महिला मुकाबले में इटालियन मुक्केबाज एंजेला कैरिनी और अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ के बीच का मुकाबला चर्चा का विषय बना हुआ है। खलीफ महिला वर्ग में हिस्सा ले रही हैं। इससे पहले वह जेंडर टेस्ट में फेल हो चुकी हैं। मैच के 46वें सेकेंड में ही कैरिनी की नाक टूट गई और वह रिंग से हट गई।

मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कैरिनी ने कहा,

अपने जीवन में मैंने इतना तगड़ा प्रहार नहीं झेला है। अब सबकुछ IOC और जज पर निर्भर है। मैं संघर्ष करने की आदी हूं। मैंने कभी ऐसा मुक्का नहीं खाया है, मैच जारी रखना असंभव था। मैं यह कहने लायक नहीं हूं कि यह अवैध है। मैंने हमेशा निष्ठा के साथ अपने देश का सम्मान किया है। इस बार मैं नहीं जीत सकी क्योंकि मैं उससे आगे लड़ ही नहीं सकती थी। इसीलिए मैंने मैच खत्म कर दिया।

जेंडर टेस्ट में फेल हो चुकी हैं इमान खलीफ

खलीफ पिछले साल ही जेंडर टेस्ट में फेल रही थीं। पिछले साल योग्यता की सभी शर्तों को पूरा नहीं कर पाने के कारण उन्हें महिला विश्व चैंपियनशिप में अयोग्य करार दिया गया था। हालांकि, ओलंपिक में उन्हें खेलने की छूट मिली है।

इस कारण अयोग्य घोषित हुई थी खलीफ

खलीफ एक कुशल अमेचर मुक्केबाज हैं जिन्होंने 2022 में अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (IBA) के वैश्विक चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। हालांकि, पिछले साल दिल्ली में आयोजित चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। उन्हें और ताइवान की मुक्केबाज लिन यु-टिंग को जेंडर टेस्ट में फेल होने के कारण प्रतियोगिता से बाहर किया गया था।

IBA के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव के अनुसार, डीएनए टेस्ट में यह साबित हुआ कि उनके पास XY क्रोमोसोम हैं, जो यह दर्शाता है कि वे जैविक पुरुष हैं और पुरुषों के रूप में यौवन काल से गुजरे हैं। इसके साथ ही, उनके टेस्टोस्टेरोन का स्तर भी ऊंचा था, जो कि एक और संकेत था कि वे पुरुषों के शरीर की विशेषताएं रखते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड