February 8, 2025

एंजेलो मैथ्यूज़: अपने 15 साल के करियर में किसी टीम या खिलाड़ी को इतना नीचे गिरते नहीं देखा

0

“यह शाकिब और बांग्लादेश टीम का शर्मनाक रवैया था। अगर वो ऐसे विकेट लेना चाहते है और उसके लिए इतना नीचे गिर रहे है तो वो बहुत ग़लत कर रहे हैं। बांग्लादेश ने बहुत निराशाजनक काम किया है।”

ये शब्द है श्रीलंका के हरफ़नमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज़ के। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच में तब तनावपूर्ण स्थिति आ गई जब बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के ख़िलाफ़ “टाइम आउट” की अपील की। मैथ्यूज़ तय समय की सीमा में क्रीज़ पर आ चुके थे, लेकिन वहां उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया और उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगवाया। दोनों अंपायर्स ने आपस में बातचीत करके मैथ्यूज़ को आउट दे दिया। मैथ्यूज़ ने इसके बाद शाकिब को स्थिति समझाने की कोशिश की और उनसे अपील वापस लेने के लिए भी कहा, लेकिन शाकिब नहीं माने।

मैथ्यूज़ ने मीडिया से आगे कहा कि “मेरे पास इसे बताने के लिए शब्द नहीं है। मैंने अपने खेल के 15 सालों में कभी किसी टीम या खिलाड़ी को इतना नीचे गिरते नहीं देखा है।

मैथ्यूज़ ने आगे जोड़ा कि ” यह दुर्भाग्यपूर्ण ( हेलमेट का स्ट्रैप टूटना) घटना बांग्लादेश के ख़िलाफ़ घटी। मेरे ख़्याल से दुनिया की दूसरी टीमें ऐसा नहीं करती, क्योंकि यह एकदम पानी की तरह साफ़ था। यह उपकरण की ख़राबी थी, साथ ही इससे मेरी सुरक्षा भी जुड़ी थी। हम सब जानते हैं कि बिना हेलमेट आप गेंदबाज़ का सामना नहीं कर सकते हैं।”

मैथ्यूज़ ने पेश किए सबूत

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मैथ्यूज़ ये बातें बोल रहे थे तब उन्होंने दावा किया था कि उनकी टीम के पास सारे सबूत हैं। अब उन्होंने ट्विटर पर उन सबूतों को पेश भी किया है। मैथ्यूज़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ स्क्रीनशॉट पोस्ट करके दिखाया है कि सदीरा समराविक्रमा का विकेट गिरने और उनके क्रीज़ तक पहुंचने के बीच कितना समय बीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड