अनमोलप्रीत सिंह बने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2023/11/Screenshot-2023-11-06-at-6.10.45-PM-1024x634.png)
फोटो क्रेडिट: जियोसिनेमा
पंजाब और बड़ौदा के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में एक तूफानी पारी देखने को मिली। पंजाब के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने आतिशी पारी खेलते हुए शतक जड़ डाला और अपनी टीम को एक मजबूत स्कोर तक लेकर गए। इसके साथ ही वह इस टूर्नामेंट के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने हैं। अनमोलप्रीत ने 61 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली और आखिरी ओवर में रन आउट के रूप में आउट हुए।
ऐसी रही अनमोलप्रीत की पारी
पारी की दूसरी गेंद पर ही विकेट गिरने के कारण अनमोलप्रीत काफी जल्दी मैदान में आ गए थे और उन्होंने सधी हुई शुरुआत की। 36 गेंदों में सात चौकों की बदौलत उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया था। यहां तक उनकी बल्लेबाजी बहुत खास नहीं लग रही थी, लेकिन इसके बाद जब उन्होंने गियर बदले तो फिर रुकने का नाम ही नहीं लिया। 16 ओवर खत्म होने तक अनमोलप्रीत ने एक भी छक्का नहीं लगाया था और उनके बल्ले से 50 गेंदों में 72 रन आए थे जिसमें 10 चौके शामिल रहे थे। इसके बाद उन्होंने 17वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लुकमान मेरिवाला को लगातार तीन छक्के लगाए।
19वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का और अगली पर दो रन भागते हुए उन्होंने शतक पूरा किया और इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। अनमोलप्रीत यहीं नहीं रुके और उस ओवर की आखिरी दो गेंदों पर भी उन्होंने दो काफी लंबे छक्के लगाए। उन्होंने अपनी पारी की आखिरी 11 गेंदों में 41 रन बनाए जिसमें छह छक्के शामिल थे।
नेहाल के साथ साझेदारी से बदला मैच
11वें ओवर की पहली गेंद पर पंजाब ने 80 के स्कोर पर मंदीप सिंह (32) के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवाया था। इसके बाद नेहाल वढेरा और अनमोलप्रीत के बीच हुई 57 गेंदों में 138 रनों की साझेदारी ने पूरी तरह से मैच का रुख पलट दिया। इस साझेदारी की बदौलत ही पंजाब ने टूर्नामेंट इतिहास में फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया है।
2 thoughts on “अनमोलप्रीत सिंह बने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज”