February 9, 2025

बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को PCB ने विदेशी लीग में खेलने से रोका

0

फोटो क्रेडिट: (X/@TheRealPCB)

इस महीने के अंत में होने वाले ग्लोबल टी20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए पाकिस्तान के सीनियर क्रिकेटर्स को अनापत्ति प्रमाण पत्र (Noc) नहीं मिला है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को इस टूर्नामेंट में जाने से रोक दिया है। PCB ने इसके पीछे अगस्त 2024 से लेकर मार्च 2025 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के व्यस्त कार्यक्रम को कारण बताया है। इससे पहले बोर्ड ने नसीम शाह को भी द हंड्रेड में जाने से रोक दिया था।

PCB ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि उन्होंने बाबर आजम और अन्य खिलाड़ियों की मांग को खारिज करने से पहले उनसे और नेशनल सिलेक्शन कमेटी दोनों से बात की थी। अगस्त 2024 से मार्च 2025 के बीच पाकिस्तान को नौ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मैच और साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलनी है। पाकिस्तान को ही चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी करना है क्योंकि उन्हें इस टूर्नामेंट को होस्ट करने की जिम्मेदारी मिली है।

बोर्ड ने यह भी कहा है कि आने वाले आठ महीनों में इन अनुभवी खिलाड़ियों की काफी जरूरत पाकिस्तानी टीम को पड़ने वाली है।

आगामी आठ महीनों में पाकिस्तानी टीम 14 वनडे और नौ टी20 मैच खेलने वाली है। इसके साथ ही PCB द्वारा बनाई गई वर्कलोड मैनेजमेंट पॉलिशी को देखते हुए इन खिलाड़ियों का फिलहाल कनाडा में हो रहे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेना ही पाकिस्तान टीम के हित में होगा।

भले ही बाबर, रिजवान और शाहीन जैसे खिलाड़ियों को बोर्ड ने विदेशी लीग्स में खेलने की इजाजत नहीं दी है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि बोर्ड अपने सभी खिलाड़ियों को रोक रही है।आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद नवाज जैसे खिलाड़ियों को बोर्ड ने विदेशी लीग में खेलने की इजाजत दे रखी है। हालांकि, ये चारों खिलाड़ी केवल सफेद गेंद की क्रिकेट ही खेलते हैं। इनमें से इफ्तिखार और नवाज को बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड