Bad Cop रिव्यू: एक्शन थ्रिलर सीरीज को गुलशन देवैया की एक्टिंग के लिए जरूर देखें
![](https://goalbold.in/wp-content/uploads/2024/08/पेरिस-ओलंपिक-लाइव-32-1200x675.png)
Bad Cop रिव्यू
बीते गुरुवार हॉटस्टार पर Bad Cop का आठवां और अंतिम एपिसोड रिलीज हुआ। सीरीज खत्म हो जाने पर लगा कि कुछ मिसिंग है, ऐसा अंत नहीं होना चाहिए। फिर समझ में आया कि आठों एपिसोड एक साथ देखा जाए तो अच्छी सीरीज है, एक हफ्ते के अंतराल पर आने वाले एपिसोड्स ने एक शानदार एक्शन थ्रिलर का कबाड़ा कर दिया।
Bad Cop के किरदार
निर्देशक आदित्य दत्ता ने टेबल नंबर 21, कमांडो 3 और आशिक बनाया आपने के बाद एक और शानदार प्रस्तुति दी है। गुलशन देवैया हमेशा की तरह एक्टिंग में सबको टक्कर दे रहे हैं। डबल रोल में शानदार काम किया है। सौरभ सचदेवा CBI इंस्पेक्टर के रोल में हैं, बढ़िया एक्टर हैं लेकिन एक्टिंग में पुनरावृत्ति दिखती है। अनुराग कश्यप ने अपने आपको नेगेटिव किरदार करने के लिए ही बना लिया है। बढ़िया एक्टिंग करने के बावजूद डायरेक्टर अनुराग कश्यप के फैन होने के नाते दुख होता है कि वो अपना समय एक्टिंग में बर्बाद कर रहे हैं।
कहानी
कहानी की शुरुआत होटल में हुए एक पत्रकार की हत्या से होती है जिसको बचाने के चक्कर में एक उचक्का अर्जुन अपना DNA उस क्राइम सीन पर छोड़ आता है। CIB इंस्पेक्टर जो कि पत्रकार का दोस्त भी होता है उसका शक लगातार अर्जुन पर बना रहता है। अर्जुन का जुड़वा भाई इंस्पेक्टर करन और उसकी पत्नी जो कि उसी थाने की इंचार्ज है में आपसी मनमुटाव देखने को मिलता है। उनके आपसी रिश्ते में भी कड़वाहट दिखती है। डॉन कज़्बे के अवैध कारोबारों और जंगली जानवरों के अंगों के निर्यात में कई पुलिस वालों और नेताओं का सहयोग रहता है।
क्राइम सीन से भागते वक्त करन और अर्जुन दोनों एक साथ कज़्बे के आदमियों से मुठभेड़ कर बैठते हैं जिसमें इंस्पेक्टर करन की मौत हो जाती है। उसके बाद करन की जगह अर्जुन उसकी इंस्पेक्टर की जिंदगी जीने लगता है और उसके पत्नी और बच्ची के साथ करन बनकर रहने लगता है। इन्हीं सब मसालों से मिलकर ये सीरीज 90 के दशक के फिल्मों वाला मजा दे जाती है।
क्यों देखें?
एक्शन सीक्वेंस शानदार बने हैं। लास्ट एपिसोड में एहसास नहीं होता कि इतने छोटे एपिसोड में इतना लंबा फाइट सीक्वेंस कैसे बन गया। बढ़िया लगा। गुलशन देवैया को हंटर के जमाने से जानने वालों की बात अलग है। इस सीरीज के बाद उनको एक अलग पहचान मिलेगी। गुलशन देवैया की एक्टिंग के लिए एक बार जरूर देखें।
हमारी तरफ से इस सीरीज को 3 स्टार दिए जाएंगे।
very good series