शाकिब की आलोचना करके फंसे बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच एलन डॉनल्ड, बोर्ड ने मांगा स्पष्टीकरण
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के बॉलिंग कोच ऐलन डॉनल्ड से, शाकिब अल हसन द्वारा एंजेलो मैथ्यूज़ के ख़िलाफ़ टाइमआउट की अपील करने पर सख़्त टिप्पणी करने पर स्पष्टीकरण मांगा है। अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में विश्व कप 2023 में 6 नवंबर को श्रीलंका बनाम बांग्लादेश का मैच हुआ था। मैच के दौरान बल्लेबाज़ी करने आए मैथ्यूज के हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया था, जिस पर कप्तान शाकिब ने टाइमआउट की अपील की थी और मैथ्यूज़ को वापस जाना पड़ा था।
शाकिब के इस रवैये की बहुत आलोचना हो रही है जिसमें बांग्लादेश के बॉलिंग कोच ऐलन डॉनल्ड भी शामिल हैं। उनके अनुसार क्रिकेट के मैदान में यह बहुत ही निराश करने वाली और शर्मनाक घटना है।
पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ ऐलन ने कहा कि “यह देखना बहुत ही दुखद था। मैं समझ सकता हूँ शाकिब इस मौक़े को भुना रहे थे। शाकिब के शब्दों में कहे तो मैं जीतने के लिए कुछ भी करूँगा। आप मेरे लहजे से समझ सकते हैं कि मैं इस तरह की हरकत को बिलकुल पसंद नहीं करता हूँ।”
उनका यह बयान बांग्लादेश की तीन विकेट से जीत के बाद होटल आते हुए cricblog.net से हुए इंटरव्यू में आया है।
उन्होंने कहा कि “मैं इस तरह की चींजे पसंद नहीं करता। इस सबको घटित होते देखना मेरे लिये बहुत दुखदाई था। श्रीलंका के एक बेहतरीन खिलाड़ी को इस तरह बिना कोई गेंद खेले मैदान से बाहर जाना अच्छा नहीं लगा। मेरा इस पर यही स्टैंड है।
मैथ्यूज़ को समय दिया जाना चाहिए था- डॉनल्ड
अच्छा यही होता की आप मैथ्यूज़ से कहते कि कोई बात नहीं, आप जल्दी से अपने हेलमेट को ठीक कर लें, बदल लें। आपके पास पूरा समय है।
डॉनल्ड ने आगे कहा कि “मेरा तुरंत यही रिएक्शन था कि ये ग़लत है, मेरी अंतरात्मा तो यही कहती है। मेरा मन था कि मैं तुरंत मैदान में जाऊँ और कहूँ की बस बहुत हो गया, हम ये नहीं होने देंगे, हम ऐसी टीम नहीं है जो इस तरह की घटिया हरकत करे। मेरा पहला ख़्याल यही था।”
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है और वो डॉनल्ड की इस टिप्पणी के बाबत तुरंत स्पष्टीकरण चाहते हैं।
बीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि “हमने मीडिया में देखा डॉनल्ड का बयान। हम उनसे इस बारे में स्पष्टीकरण चाहते है। हम नहीं चाहते कि हमारी टीम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाले मुक़ाबले से पहले किसी तरह से अपनी एकाग्रता खोये।”