February 10, 2025

बेन स्टोक्स को हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी, कुछ महीने रहेंगे मैदान से बाहर

0

बेन स्टोक्स श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे

Ben Stokes Injury: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स बचे हुए इंग्लिश समर से चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। हंड्रेड में नॉर्दन सुपरचार्जर्स के लिए खेलते हुए स्टोक्स को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है। बाएं हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण अब वह बचे हुए इंग्लिश समर से बाहर हो चुके हैं। स्टोक्स के लंबे समय के लिए बाहर होने की चर्चा बीते कुछ दिनों से लगातार चल रही थी। अब ये बातें सही साबित हुए हैं। 

इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को रिलीज जारी करते हुए बताया, “मंगलवार को लीड्स में कराए गए स्कैन के परिणामों से साफ है कि स्टोक्स श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे।”

Ben Stokes Injury Update

अक्टूबर की शुरुआत में इंग्लैंड को पाकिस्तान का दौरा करना है। स्टोक्स उम्मीद कर रहे हैं कि वह इसी दौरे के साथ मैदान पर वापसी कर ले जाएंगे। 21 अगस्त से इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करनी है। इस सीरीज का पहला मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। टेस्ट टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है, लेकिन अब तक स्टोक्स की जगह लेने के लिए किसी का नाम नहीं जोड़ा गया है। ओली पोप टीम की कप्तानी संभालते दिखेंगे।
इंग्लैंड को पहले ही ओपनर जैक क्रॉली के रूप में एक झटका लग चुका है। उंगली फ्रैक्चर होने के कारण क्रॉली भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। जॉर्डन कॉक्स को पहली बार इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, प्लेइंग इलेवन में क्रॉली की जगह लेने के लिए डैनिएल लॉरेंस सबसे बड़े दावेदार होंगे।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम: गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप (कप्तान), मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ओली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 गेंदों में पचासा, समर्थ सिंह ने उड़ाए होश जैस्मिन वालिया कौन हैं? जितेश शर्मा ने की सगाई, देखें तस्वीरें श्रद्धा कपूर की लाल साड़ी में फोटो वायरल खूबसूरती ने किया ओलंपिक से बाहर? 5 बेहतरीन कोरियन हिंदी ड्रामा सीरीज 11,999 रूपये का फोन, खूबियां गिनते ही रह जाएंगे MG देगी ओलंपिक पदक विजेताओं को ‘खास कार’ रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड